US शिफ्ट हुए प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल, ट्रंप बोले- खुद उठाएं अपनी सुरक्षा का खर्चा

TRUMP

ट्रंप ने कहा कि प्रिंस हैरी और मेगन की सुरक्षा पर होने वाला खर्च अमेरिका नहीं उठाएगा। ट्रंप ने रविवार को ऐसी खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, मैं महारानी और ब्रिटेन का अच्छा दोस्त और प्रशंसक हूं। पता चला था कि हैरी और मेगन ब्रिटेन छोड़कर स्थायी रूप से कनाडा में रहेंगे।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका देश ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल की सुरक्षा पर होने वाला खर्च नहीं उठाएगा। हाल ही में खबर आई थी कि शाही दंपत्ति कनाडा से अमेरिका के लॉस एंजिलिस में रहने के लिये पहुंच गया है। दरअसल, ब्रिटिश टैबलॉयड द सन ने पिछले हफ्ते खबर दी थी कि शाही दंपत्ति अपने दस महीने के बेटे आर्ची के साथ लॉस एंजिलिस पहुंच गया है, जहां मर्केल पली-बढ़ी हैं। हालांकि उस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई थी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से अमेरिका में एक दिन में 518 लोगों की मौत

ट्रंप ने रविवार को ऐसी खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, मैं महारानी और ब्रिटेन का अच्छा दोस्त और प्रशंसक हूं। पता चला था कि हैरी और मेगन ब्रिटेन छोड़कर स्थायी रूप से कनाडा में रहेंगे। अब उन्होंने अमेरिका में रहने के लिये कनाडा छोड़ दिया है। बहरहाल, अमेरिका उनकी सुरक्षा पर होने वाला खर्च नहीं उठाएगा। उन्हें खुद ही ये खर्च वहन करना होगा।

इसे भी देखें- Coronavirus पूरी दुनिया के खिलाफ China की बड़ी साजिश, ऐसे चली गयी हर चाल 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़