अघोषित सीरियाई दौरे पर गईं अमेरिकी सांसद गब्बार्ड
अमेरिकी सांसद तुलसी गब्बार्ड आजकल गृहयुद्ध का सामना कर रहे सीरिया और लेबनान के अघोषित दौरे पर हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हवाई से सांसद तुलसी अकसर ओबामा को घेरती रही हैं।
वाशिंगटन। अमेरिकी सांसद तुलसी गब्बार्ड आजकल गृहयुद्ध का सामना कर रहे सीरिया और लेबनान के अघोषित दौरे पर हैं। डेमोक्रेटिक रिप्रजेंटेटिव तुलसी का यह दौरा नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ विदेश नीति पर चर्चा के करीब दो महीने बाद हो रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हवाई से सांसद तुलसी अकसर ओबामा को घेरती रही हैं। ट्रंप के साथ बैठक में अमेरिकी सांसद ने उन्हें सीरिया में नागरिकों को बमबारी से बचाने के लिए नो-फ्लाई जोन बनाने से गृहयुद्ध में तेजी आने को लेकर चेताया भी था।
उन्होंने कहा था कि उनके मुताबिक सैन्य विमानों को निषिद्ध कर ऐसे सुरक्षित जोन बनाने से अमेरिका सीधे रूस के साथ संघर्ष की स्थिति में आ जाएगा और इसका परिणाम परमाणु युद्ध भी हो सकता है। प्रवक्ता एमिली लेटिमर ने बुधवार को कहा कि तुलसी इलाके में शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं। एमिली ने हालांकि यह जानकारी नहीं दी कि अमेरिकी सांसद ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद से मुलाकात की या नहीं।
अन्य न्यूज़