कोरोना संकट के बीच ट्रंप ने ईरान को दी चेतावनी, अमेरिकी सैनिकों पर हमला किया तो चुकानी होगी भारी कीमत

Trump-coronavirus

अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा, ‘‘जो सूचनाएं और धारणा हैं, ईरान या उसकी ओर से लड़ने वाले, इराक में अमेरिकी सैनिकों और प्रतिष्ठानों पर हमले की साजिश रच रहे हैं।’’ यह पता नहीं चल पाया है कि क्या अमेरिका को वाकई इस बारे में कोई गोपनीय सूचना मिली है।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ईरान को आगाह किया कि अगर इराक में उसके या सहयोगी देशों के सैनिकों पर हमला हुआ तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘अगर ऐसा हुआ, तो ईरान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ’’

इसे भी पढ़ें: Lockdown के 8वें दिन तबलीगी जमात के कारण Corona के मामलों में तेज उछाल

अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा, ‘‘जो सूचनाएं और धारणा हैं, ईरान या उसकी ओर से लड़ने वाले, इराक में अमेरिकी सैनिकों और प्रतिष्ठानों पर हमले की साजिश रच रहे हैं।’’ यह पता नहीं चल पाया है कि क्या अमेरिका को वाकई इस बारे में कोई गोपनीय सूचना मिली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़