Anwaarul Haq Kakar ने ली कार्यवाहक पीएम पद की शपथ, अब चुना जाएगा कैबिनेट

Anwaarul Haq Kakar
Creative Common
अभिनय आकाश । Aug 14 2023 7:28PM

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) असीम मुनीर, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल साहिर शमशाद मिर्जा, नौसेना प्रमुख एडमिरल अमजद खान नियाजी, इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भाग लिया।

अनवारुल हक कक्कड़ ने सोमवार को पाकिस्तान के आठवें अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। भूरे रंग का सूट पहने कक्कड़ को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इस्लामाबाद के ऐवान-ए-सद्र में आयोजित एक समारोह में शपथ दिलाई, जो स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुआ था। चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) असीम मुनीर, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल साहिर शमशाद मिर्जा, नौसेना प्रमुख एडमिरल अमजद खान नियाजी, इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भाग लिया। 

इसे भी पढ़ें: 15 अगस्त आजाद और संप्रभु देश पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस...1947 को जिन्ना ने दिया था भाषण, फिर 14 अगस्त को पाक क्यों मनाया जाने लगा स्वतंत्रता दिवस

समारोह में भाग लेने वाले अन्य प्रमुख लोगों में पूर्व नेशनल असेंबली स्पीकर राजा परवेज अशरफ, सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी, ​​​​सिंध के गवर्नर कामरान टेसोरी, पंजाब के गवर्नर बालीघुर रहमान, खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर हाजी गुलाम अली, पीटीआई सीनेटर शहजाद वसीम और पीपीपी नेता फैसल करीम कुंडी शामिल थे। शपथ लेने के बाद कक्कड़ ने सशस्त्र बलों के अधिकारियों से भी मुलाकात की और उनसे हाथ मिलाया। बाद में उन्हें प्रधानमंत्री आवास पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

इसे भी पढ़ें: Pakistan । चीनी इंजीनियरों को लेकर जा रहे काफिले पर आतंकी हमला, Baloch Liberation Army ने ली जिम्मेदारी

अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में अब उनका पहला काम देश को चलाने के लिए एक कैबिनेट चुनना होगा क्योंकि यह चुनाव के दौर में है। शहबाज और पूर्व विपक्षी नेता राजा रियाज के बीच बैठकों और इस पद के लिए संभावित विकल्प के बारे में कई दिनों की अटकलों के बाद, शनिवार को कक्कड़ को अंतरिम प्रधान मंत्री के रूप में घोषित किया गया था। कल जारी एक बयान में, शहबाज ने विश्वास जताया था कि कक्कड़ निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करेंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़