आस्ट्रेलियाः सिडनी में खालिस्तान दुष्प्रचार कार्यक्रम सुरक्षा कारणों से रद्द

Khalistan
ANI

आस्ट्रेलिया के प्रमुख शहर सिडनी की एक नगर परिषद ने अगले महीने प्रस्तावित खालिस्तान दुष्प्रचार कार्यक्रम को सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया। मीडिया में शुक्रवार को आयी खबरों में यह जानकारी दी गई।

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के प्रमुख शहर सिडनी की एक नगर परिषद ने अगले महीने प्रस्तावित खालिस्तान दुष्प्रचार कार्यक्रम को सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया। मीडिया में शुक्रवार को आयी खबरों में यह जानकारी दी गई। द ऑस्ट्रेलिया टुडे अखबार ने खबर में कहा है कि सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर कार्रवाई करते हुए ब्लैकटाउन सिटी में ‘‘सिख फॉर जस्टिस’’ समूहको कार्यक्रम के लिए दी गई अनुमति नगर परिषद ने वापस ले ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 मई को क्वाड सम्मेलन में शिरकत के लिए सिडनी की यात्रा का कार्यक्रम है।ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस इसकी मेजबानी करेंगे।

इसे भी पढ़ें: इमरान और उनकी पार्टी पाकिस्तान को ‘विनाश’ की ओर धकेल रहे : प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

नगर परिषद ने एक बयान में कहा है, ‘‘परिषद ने आज सुबह इस बुकिंग को रद्द कर दिया है, क्योंकि यह परिषद की नीति के विरुद्ध है। ’’ बयान के अनुसार शहर में लगे कार्यक्रम के बैनर और पोस्टर को अनुमति के अभाव में हटा दिया गया है। खबर में कहा गया है कि विक्टोरिया स्थित समूह के खिलाफजांच भी जारी है। खबर में इस मामले से संबंधित एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है, ‘‘बेहिसाब पैसे के लेन-देन के संबंध में हम जांच कर रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान को दो सप्ताह की जमानत दी

यह घटनाक्रम पिछले हफ्ते सिडनी के एक प्रमुख हिंदू मंदिर बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर को विरुपित किए जाने की घटना की पृष्ठभूमि में सामने आया है। देश में मंदिरों को नुकसान पहुंचाने की इस नई घटना को कथित तौर पर खालिस्तान समर्थक तत्वों ने अंजाम दिया था। मार्च में अल्बनीस की भारत यात्रा के दौरान मोदी ने उनके साथ हिंदू मंदिरों पर लगातार हमलों का मुद्दा उठाया था और अपनी चिंताओं से उन्हें अवगत कराया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़