पेरिस हमलों के संदिग्ध को फ्रांस प्रत्यार्पित करेगा बेल्जियम

[email protected] । Apr 1 2016 5:23PM

बेल्जियम सरकार ने पेरिस हमलों के संदिग्ध सालेह अब्देसलाम को फ्रांस को प्रत्यार्पित करने को मंजूरी प्रदान कर दी है। वह यूरोप का सर्वाधिक वांछित संदिग्ध था।

ब्रसेल्स। बेल्जियम सरकार ने पेरिस हमलों के संदिग्ध सालेह अब्देसलाम को फ्रांस को प्रत्यार्पित करने को मंजूरी प्रदान कर दी है। उधर बम हमलों से क्षतिग्रस्त ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने कहा है कि हवाई अड्डा फिर से खोले जाने के लिए तैयार है लेकिन उड़ानों का संचालन तुरंत नहीं किया जाएगा। पेरिस में नवंबर में हुए हमलों के एकमात्र जिंदा संदिग्ध अब्देसलाम को 18 मार्च को चार माह तक फरार रहने के बाद ब्रसेल्स से गिरफ्तार किया गया था। वह यूरोप का सर्वाधिक वांछित संदिग्ध था। उसकी गिरफ्तारी के चार दिन बाद बेल्जियम की राजधानी पर इस्लामिक स्टेट समूह ने एक के बाद एक कई हमले किए थे जिनमें हवाई अड्डे और मेट्रो स्टेशन को निशाना बनाया गया था। इन हमलों को आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया था जिनके संबंध अब्देसलाम और पेरिस हमलों संबंधी सेल से बताए जा रहे हैं।

अब्देसलाम के वकील ने बताया कि उसके 26 वर्षीय मुवक्किल ने यूरोपीय गिरफ्तारी वारंट के तहत फ्रांस स्थानांतरित किए जाने पर सहमति जता दी है जिससे उसके प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया। वकील केड्रिक मोसे ने ब्रसेल्स में संवाददाताओं को बताया, ''अब्देसलाम इस बात को सार्वजनिक करना चाहता था कि वह फ्रांसीसी सरकार से सहयोग करने का इच्छुक है। वह चाहता था कि उसकी इस बात को सभी को बताया जाए।’’ बेल्जियम की आतंकवाद विरोधी लड़ाई में अब्देसलाम की गिफ्तारी को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। हालांकि उसे राजधानी के मोलेनबीक जिले में उसके परिवारिक घर से मात्र कुछ ही दूरी पर पाया गया। ब्रसेल्स बम हमलों के बाद से उसने बात करने से इंकार कर दिया है।

फ्रांसीसी विधि मंत्री ज्यां जैक्स युरवोआस ने कहा, ''फ्रांस को स्थानांतरण दस दिन के भीतर होना चाहिए।’’ बेल्जियाई जांचकर्ताओं को फ्रांस में भी अब्देसलाम से पूछताछ करने की अनुमति होगी। ऐसा समझा जाता है कि उसने पेरिस हमलों को अंजाम देने में साजो सामान उपलब्ध कराने में सहायक की भूमिका निभाई और उसने जांचकर्ताओं को बताया कि उसे स्टेट दा फ्रांस स्टेडियम में आत्मघाती विस्फोट करना था लेकिन पीछे हट गया। हमलों में रवानगी कक्ष के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद से बंद पड़े ब्रसेल्स हवाई अड्डा प्राधिकरण ने गुरुवार को कहा था कि उसे यात्री विमानों की उड़ानों को आंशिक रूप से शुरू करने के लिए दमकल विभाग और बेल्यिजम नागर विमानन प्राधिकरण की ओर से हवाई अड्डे को खोलने की मंजूरी मिल गयी है।

प्राधिकरण ने एक बयान में बताया, ''इस प्रकार हवाई अड्डा तकनीकी रूप से फिर से शुरूआत के लिए तैयार है। लेकिन प्राधिकरण को नयी तारीख के बारे में अभी औपचारिक फैसला करना है। आज शाम तक तो ब्रसेल्स हवाई अड्डे से कोई यात्री विमान उड़ान नहीं भरेगा।’’ उधर, गुरुवार को पुर्तगाल ने आईएस की ओर से लिसबन को निशाना बनाए जाने की धमकी वाला संदेश मिलने के बाद अपने हवाई अड्डों पर सुरक्षा कड़ी कर दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़