कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के प्रसार को रोकने के लिए जो बाइडेन ने तैयार की कार्य योजना

joe biden

कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के प्रसार को रोकने के लिए बाइडन की योजना के मुख्य अंश पेश किया है।योजना के मुख्य अंश हैं: टीका शासनादेश- -सभी संघीय कर्मी और अनुबंधकर्ता को सीमित अपवाद के साथ अवश्य टीकाकरण कराना होगा।सौ या इससे अधिक श्रमिकों वाले निजी नियोक्ताओं को साप्ताहिक रूप से टीकाकरण कराने या जांच कराने की व्यवस्था करनी होगी।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के प्रसार को रोकने के लिए एक नयी ‘‘कार्य योजना’’ पेश की है। यह कार्य योजना संघीय कर्मियों और अनुबंधकर्ताओं तथा कुछ खास स्वास्थ्य कर्मियों के लिए टीके की व्यवस्था करती है। इसके तहत 100 या इससे अधिक श्रमिकों वाली कंपनियों में साप्ताहिक रूप से टीकाकरण किया जाएगा या जांच की जाएगी। साथ ही, यह कार्य योजना टीके की एक बूस्टर खुराक अभियान के लिए जमीनी कार्य निर्धारित करेगी और यह इस बात की सिफारिश करती है कि बड़े समागम स्थलों पर टीकाकरण या नेगेटिव कोविड जांच के सबूत प्रस्तुत किये जाएंगे। योजना के मुख्य अंश हैं: टीका शासनादेश- -सभी संघीय कर्मी और अनुबंधकर्ता को सीमित अपवाद के साथ अवश्य टीकाकरण कराना होगा। -सौ या इससे अधिक श्रमिकों वाले निजी नियोक्ताओं को साप्ताहिक रूप से टीकाकरण कराने या जांच कराने की व्यवस्था करनी होगी।

इसे भी पढ़ें: अफगान में सरकार गठन के बाद बाइडेन ने की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बात

नियोक्ताओं को टीकाकरण के लिए अवश्य ही पारिश्रमिक युक्त अवकाश देना होगा। स्कूल एवं कार्यक्रम: -गर्वनरों से आग्रह किया जाएगा कि वे स्कूल जिला कर्मचारियों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था करें। -स्टेडियम, समारोह भवन और बड़े कार्यक्रमों के लिए अन्य आयोजन स्थलों से टीकाकरण या नेगेटिव कोविड जांच के सबूत का आग्रह किया जाएगा। बूस्टर: -संघीय एजेंसियों को सुगमता से बूस्टर खुराक के लिए जमीनी कार्य करना होगा, जो 20 सितंबर वाले सप्ताह से शुरू किया जाएगा-बशर्ते कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन बूस्टर खुराक के लिए मंजूरी प्रदान कर दे। मास्क एवं जांच: -अंतरराज्यीय यात्रा के लिए और संघीय भवनों में मास्क की जरूरत होगी। -वालमार्ट, एमेजॉन और क्रोगर घर पर कोविड जांच कराएंगे, जिसकी दर में करीब 35 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। कोविड देखभाल: पेंटागन (अमेरिकी रक्षा मंत्रालय) कोविड रोगियों से भरे स्थानीय अस्पतालों की मदद के लिए सैन्य मेडिकल टीमों की संख्या दोगुनी करेंगे। अर्थव्यवस्था: -महामारी से प्रभावित छोटे कारोबारों के लिए रिण की राशि मौजूदा पांच लाख डॉलर बढ़ा कर 20 लाख डॉलर की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़