चीन में जॉन ऑलिवर को सोशल मीडिया पर किया ब्लॉक, उड़ाया शी का मजाक

Blocked John Oliver on social media in China
[email protected] । Jun 22 2018 6:33PM

चीन की एक लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट ने ‘‘ लास्ट वीक टूनाइट ’’ पर चर्चा और इसके एचबीओ मेजबान जॉन ओलिवर को ब्लॉक कर दिया है। ऑलिवर के कार्यक्रम में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का मजाक बनाया गया था।

बीजिंग। चीन की एक लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट ने ‘‘ लास्ट वीक टूनाइट ’’ पर चर्चा और इसके एचबीओ मेजबान जॉन ओलिवर को ब्लॉक कर दिया है। ऑलिवर के कार्यक्रम में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का मजाक बनाया गया था। ऑलिवर के कार्यक्रम में शी की तुलना ‘ विनी द पूह ’ से की गई थी। सीना विबो वेबसाइट पर आज ‘‘ जॉन ऑलिवर ’’ और ‘‘ लास्ट वीक टूनाइट ’’ शब्द डालने पर संदेश प्राप्त हो रहा है कि इसमें ऐसी सामग्री है जो संबद्ध कानून एवं नियमों का उल्लंघन करती है।

रविवार को ऑलिवर के कार्यक्रम में शी पर व्यंग्य किया गया था। इसमें इस बात का भी जिक्र था कि चीन के इंटरनेट यूजर आमतौर पर यह मजाक करते हैं कि शी ‘ विनी द पूह ’ के जैसे दिखते हैं। इसमें मुस्लिम उईगुर अल्पसंख्यक समुदाय के हजारों सदस्यों की नजरबंदी का जिक्र भी था। उस वीडियो को यूट्यूब पर 33 लाख बार देखा गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़