कोरोना वायरस का विमान उद्योग पर कब्जा,2020 में बोइंग को हुआ भारी नुकसान

boeing-fears-sales-below-2020-estimate-because-of-coronavirus
[email protected] । Feb 12 2020 12:27PM

चीन में फैला कोरोना वायरस का खतरनाक संक्रमण अब विमान निर्माण उद्योग को भी डराने लगा है।प्रमुख विमान निर्माता कंपनी बोइंग को जनवरी में एकभी नये विमान का ठेका नहीं मिला है। बोइंग के उपाध्यक्ष रैंडी टिनसेथ ने सिंगापुर एयर शो में कहा,हम अपने उपभोक्ताओं की तरह इस वायरस तथा इसके असर का आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं।

सिंगापुर। चीन में फैला कोरोना वायरस का खतरनाक संक्रमण अब विमान निर्माण उद्योग को भी डराने लगा है। विमान बनाने वाली कंपनियों के ऊपर इसका भारी असर हुआ है और प्रमुख विमान निर्माता कंपनी बोइंग को जनवरी में एक भी नये विमान का ठेका नहीं मिला है।

इसे भी पढ़ें: WHO ने किया कोरोना वायरस का नामकरण, अब इस नाम से जाना जाएगा

बोइंग के उपाध्यक्ष (वाणिज्यिक विपणन) रैंडी टिनसेथ ने बुधवार को सिंगापुर एयर शो में कहा, ‘‘हम अपने उपभोक्ताओं की तरह इस वायरस तथा इसके असर का आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस बात में कोई शक नहीं है कि इसका असर होगा।’’ टिनसेथ ने कहा कि इस साल विमानन कार्गो कारोबार में वृद्धि स्थिर रह सकती है तथा विमानों की बिक्री की वृद्धि 2.5-2.7 प्रतिशत के पूर्वानुमान से कम रह सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि माल की ढुलाई नहीं होगी, विमान नहीं उड़ेंगे, तो इस साल कार्गो बाजार में कोई वृद्धि हो पाना मुश्किल होगा। हमें इस कारोबार में 14 महीने का संकुचन दिख रहा है।’’

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने तैयार किया Coronavirus का टीका, चूहों पर किया गया टेस्ट

कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण कई देशों और विमानन कंपनियों ने चीन से हवाई संपर्क स्थगित कर दिया है।

बोइंग ने कहा कि उसे अनुमान है कि दक्षिण-पूर्वी एशिया को अगले 20 साल में 710 अरब डॉलर के 4,500 नये विमानों की जरूरत होगी। उसने वियतनाम, थाईलैंड और इंडोनेशिया को 10 सबसे बड़े बाजारों में से एक बताया। कंपनी को अगले 20 साल में वैश्विक स्तर पर 6,800 करोड़ डॉलर के 44,040 नये वाणिज्यिक विमानों की मांग आने का अनुमान है।

 

इसे भी देखें- Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़