ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने तैयार किया Coronavirus का टीका, चूहों पर किया गया टेस्ट

british-scientists-prepare-coronavirus-vaccine-test-done-on-mice
[email protected] । Feb 12 2020 10:35AM

ब्रिटेन के वैज्ञानिकों के एक दल का मानना है कि कोरोना वायरस का टीका विकसित करने की कोशिश के तहत जंतुओं पर परीक्षण शुरू करने वाले पहले व्यक्ति हैं। इम्पीरियल कालेज के शोधकर्ता पॉल मके ने सोमवार को एएफपी से कहा, “अभी तक हमने बैक्टीरिया से पैदा किए टीके को चूहों पर आजमाया है

लंदन। ब्रिटेन के वैज्ञानिकों के एक दल का मानना है कि कोरोना वायरस का टीका विकसित करने की कोशिश के तहत जंतुओं पर परीक्षण शुरू करने वाले पहले व्यक्ति हैं। लंदन के इम्पीरियल कालेज के शोधार्थियों ने कहा कि उनका लक्ष्य साल के अंत तक इस विषाणु को फैलने से रोकने का सुरक्षित और प्रभावी तरीका विकसित करना है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के डर में पाकिस्तान और नेपाल के नागरिक,अभी तक चीन में फंसे 

इम्पीरियल कालेज के शोधकर्ता पॉल मके ने सोमवार को एएफपी से कहा, “अभी तक हमने बैक्टीरिया से पैदा किए टीके को चूहों पर आजमाया है। हम उम्मीद करते हैं कि अगले कुछ सप्ताह में हमें चूहों के रक्त में कोरोना वायरस के प्रति प्रतिक्रिया दिखाई देगी।” 

इसे भी पढ़ें: जापान के दो लोगों में कोरोना वायरस पाया गया, पहले जांच में पाए गए थे निगेटिव

दुनियाभर के वैज्ञानिक इस घातक विषाणु से निपटने का उपाय खोजने में लगे हैं। इम्पीरियल कालेज को दो दशक पहले सार्स के विषाणु पर किए गए शोध के आधार पर नतीजे जल्द मिलने की उम्मीद है। 

 

इसे भी देखें-Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय

All the updates here:

अन्य न्यूज़