Shahbaz Sharif के साथ भाई नवाज ने खेल कर दिया! पाकिस्थान में अब दो 'प्रधानमंत्री'

Nawaz
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 29 2024 12:42PM

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) नेता इशाक डार वर्तमान में पाकिस्तान के विदेश मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें काउंसिल ऑफ कॉमन इंटरेस्ट्स (सीसीआई) में भी शामिल किया गया है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले मार्च में पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने वित्त मंत्री की जगह विदेश मंत्री को नियुक्त करते हुए काउंसिल ऑफ कॉमन इंटरेस्ट्स (सीसीआई) के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी थी। अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर कार्य करते हुए संविधान के अनुच्छेद 153 के अनुसार आठ सदस्यीय सीसीआई की स्थापना की।

नवाज शरीफ ने अपने समधी को इतनी बड़ी सौगात दी है जिसके चर्चे इस वक्त खूब हो रहे हैं। नवाज ने अपने समधी को डिप्टी पीएम बना दिया है। यानी भाई शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री और समधी उप प्रधानमंत्री हो चुके हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक विदेश मंत्री इशाक डार को तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान का उप प्रधानमंत्री बनाया गया है। डार की तत्काल नियुक्ति की खबर ऐसे वक्त में सामने आई है जब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री इशाक डार खुद सऊदी अरब के दौरे पर है। दोनों वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा ले रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया में इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी आ गई कि उप प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री के वापस लौटने का इंतजार भी नहीं किया गया। 

इसे भी पढ़ें: Iran के गृह मंत्री पर मंडरा रहा था खतरा, श्रीलंका आते ही हो जाते गिरफ्तार, पाकिस्तान से ही डेलीगेशन छोड़कर भागे

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) नेता इशाक डार वर्तमान में पाकिस्तान के विदेश मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें काउंसिल ऑफ कॉमन इंटरेस्ट्स (सीसीआई) में भी शामिल किया गया है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले मार्च में पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने वित्त मंत्री की जगह विदेश मंत्री को नियुक्त करते हुए काउंसिल ऑफ कॉमन इंटरेस्ट्स (सीसीआई) के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी थी। अधिसूचना में कहा गया है कि  राष्ट्रपति ने प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर कार्य करते हुए संविधान के अनुच्छेद 153 के अनुसार आठ सदस्यीय सीसीआई की स्थापना की। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan Medicine Crisis: भूल गया ईरान, बचा लो हिंदुस्तान, पाकिस्तान में दवा की किल्लत

कौन हैं इशाक डार

शहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी के सदस्य डार पिछली दो सरकारों में वित्त मंत्री रह चुके हैं। पिछली पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) गठबंधन सरकार में चौथी और आखिरी बार वित्त मंत्री के रूप में कार्य करते हुए, वह सभी आर्थिक समस्याओं के लिए पार्टी के मददगार व्यक्ति थे। दशकों तक पार्टी के वित्त विशेषज्ञ होने के बावजूद, आश्चर्यजनक रूप से, डार को विदेश मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था जब शहबाज शरीफ ने मार्च में अपनी कैबिनेट की स्थापना की थी। डार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ भी करीबी रिश्ते हैं क्योंकि उनके बेटे बड़े शरीफ के दामाद हैं। इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि डार को संसद के ऊपरी सदन सीनेट का अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा। यह पहली बार नहीं है जब किसी उपप्रधानमंत्री की नियुक्ति की गई है। चौधरी परवेज़ इलाही ने 25 जून 2012 से 29 जून 2013 तक पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के कार्यकाल के दौरान उप प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया। उस समय उनकी भूमिका ज्यादातर प्रतीकात्मक थी क्योंकि उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी द्वारा पुरस्कृत किया गया था।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़