चीन ने ‘‘हैक प्रूफ’’ संचार उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

[email protected] । Aug 16 2016 1:22PM

इस उपग्रह के बारे में कहा गया है कि इसमें सुरक्षा के विशेष उपाय किए गए हैं जिससे यह अंतरिक्ष और जमीन के बीच ‘‘हैक प्रूफ’’ संचार स्थापित कर सकेगा।

बीजिंग। चीन ने आज विश्व के पहले ‘‘क्वांटम’’ उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया। इस उपग्रह के बारे में कहा गया है कि इसमें सुरक्षा के विशेष उपाय किए गए हैं जिससे यह अंतरिक्ष और जमीन के बीच ‘‘हैक प्रूफ’’ संचार स्थापित कर सकेगा। सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि उपग्रह का प्रक्षेपण उत्तरपश्चिम में गोबी रेगिस्तान में स्थित जिक्यूआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से किया गया।

इस उपग्रह का वजन करीब 600 किलोग्राम है और ईसा पूर्व पांचवीं सदी के चीनी दार्शनिक तथा वैज्ञानिक के नाम पर उपग्रह को ‘‘मिसियस’’ नाम दिया है जिन्हें मानव इतिहास में पहला आप्टिक प्रयोग करने का श्रेय प्राप्त है। क्वांटम संचार में विशेष सुरक्षा व्यवस्था होती है क्योंकि क्वांटम फोटोन को न तो अलग किया जा सकता है न ही इसकी प्रतिकृति तैयार की जा सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़