चीन को दक्षिण चीन सागर में अपना दावा परिभाषित करना चाहिए : महातिर मोहम्मद

china-should-define-its-claim-in-south-china-sea-mahatir-mohammad
[email protected] । Mar 7 2019 4:57PM

मोहम्मद ने बृहस्पतिवार को मनीला में एबीएस-सीबीएन नेटवर्क को दिए साक्षात्कार में कहा कि व्यस्त समुद्र में नौवहन की स्वतंत्रता अहम है। अगर वहां कोई पाबंदी नहीं हो तो चीन का दावा हमें बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं करेगा।

मनीला। मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने कहा कि चीन को विवादित दक्षिण चीन सागर पर अपने ‘‘तथाकथित मालिकाना हक को’ परिभाषित करना चाहिए ताकि इसपर दावा करने वाले अन्य देश संसाधन से संपन्न इस जल क्षेत्र से लाभ उठाना शुरू कर सके।मोहम्मद ने बृहस्पतिवार को मनीला में एबीएस-सीबीएन नेटवर्क को दिए साक्षात्कार में कहा कि व्यस्त समुद्र में नौवहन की स्वतंत्रता अहम है। अगर वहां कोई पाबंदी नहीं हो तो चीन का दावा हमें बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं करेगा।

इसे भी पढ़ें: मलेशिया में राजगद्दी छोड़ने के बाद नए राजा ने ली शपथ

मलेशिया, फिलीपीन, चीन और तीन अन्य देश जलमार्ग पर लंबे समय से चल रहे क्षेत्रीय विवाद में उलझे हुए हैं। मोहम्मद राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए मनीला की यात्रा पर आए हुए हैं। मुस्लिम गुरिल्लाओं के साथ शांति वार्ता शुरू कराने के लिए फिलीपीन सरकार मलेशिया का आभार व्यक्त कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: साइना नेहवाल और श्रीकांत मलेशियाई मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़