चिन्मय के अनुयायियों ने 72,000 मोमबत्तियों से बनाया रेकॉर्ड

भारतीय आध्यात्मिक गुरु चिन्मय कुमार घोष के अनुयायियों ने उनकी 85वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशाल केक पर 72,000 मोमबत्तियां जलाकर विश्व रेकॉर्ड बनाया है।

न्यूयार्क। भारतीय आध्यात्मिक गुरु चिन्मय कुमार घोष के अनुयायियों ने उनकी 85वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशाल केक पर 72,000 मोमबत्तियां जलाकर विश्व रेकॉर्ड बनाया है। गिनीज विश्व रेकॉर्डधारी एवं न्यूयार्क निवासी अश्रिता फरमान और श्री चिन्मय के छात्रों ने 45 फुट गुणा 10 फुट आकार के केक पर एक साथ 72,000 मोमबत्तियां जलाकर विश्व रेकॉर्ड बनाया।

यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 27 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम के दौरान केक पर मोमबत्ती सजाने और उसकी गिनती के लिए करीब 100 लोगों ने घंटों बिताए। हेल्थ फूड की दुकान चलाने वाले फरमान ने इस नए गिनीज रेकॉर्ड को आध्यात्मिक गुरु को समर्पित किया। भारत में श्री चिन्मय सेंटर्स के नेता अशोक पुरूलेकर ने एक बयान में कहा कि चिन्मय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों का मानना है कि योग और ध्यान से विश्व में सद्भाव का निर्माण होगा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़