ईरान में कोरोना वायरस से 127 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 1,812 पहुंची

iran

ईरान में कोरोना वायरस से 127 लोगों की मौत हो गई हैं। पश्चिम एशिया में ईरान कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित और लोगों को पृथक करने के लिए जल्दी सख्त कदम नहीं उठाने के लिए आलोचना का सामना कर रहा है।

तेहरान। ईरान में कोरोना वायरस से 127 और लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ देश में इस संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की तादाद 1,812 पहुंच गई। वहीं, ईरान में संक्रमण के 23,049 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान, मालदीव ने दक्षेस COVID-19 आपदा कोष में 10.2 लाख डॉलर का योगदान दिया

पश्चिम एशिया में ईरान कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित और लोगों को पृथक करने के लिए जल्दी सख्त कदम नहीं उठाने के लिए आलोचना का सामना कर रहा है। ईरान पर अमेरिका ने कड़े प्रतिबंध लगाए हुए हैं। सरकारी टीवी ने सोमवार को संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बताई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़