ब्रिटेन में कोविड-19 से 708 लोगों की मौत, अब तक 4313 लोग गवां चुके जान

a

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित 4,313 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 41,903 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

लंदन। ब्रिटेन में शनिवार को कोविड-19 से 708 और लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में कुल मृतकों की संख्या 4,313 हो गई, जबकि संक्रमितों लोगों की कुल संख्या 42,000 के करीब पहुंच गई।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 से संबंधित कोई सूचना नहीं छिपा रही पश्चिम बंगाल सरकार: मुख्य सचिव

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित 4,313 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 41,903 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में शामिल ब्रिटेन में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में काफी अधिक इजाफा हुआ है।

 इसे भी पढ़ें: दारूल उलूम देवबंद की कोरोना वायरस की जांच में प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील

 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़