Twitter के Ceo जैक डॉर्सी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में किया इतने करोड़ रुपये की मदद का ऐलान

jack dorsy

कोविड-19 से लड़ने के लिए ट्विटर के सह-संथापक जैक डॉर्सी राहत कार्यों के लिए देंगे एक अरब डॉलर।डॉर्सी ने ट्वीट कर कहा कि वह डिजिटल भुगतान समूह स्क्वायर में अपनी हिस्सेदारी को अपने संगठन स्टार्ट स्माल को हस्तांतरित कर देंगे, जो उनकी कुल संपत्ति का लगभग 28 प्रतिशत होगा।

सैन फ्रांसिस्को। ट्विटर के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डॉर्सी ने मंगलवार को कहा कि वह अपने परोपकारी फंड के जरिए कोरोना वायरस से निपटने संबंधीराहत कार्यों के लिए अपनी निजी संपत्ति से एक अरब डॉलर देने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका को 34 लाख हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट दान करेगी भारतीय-अमेरिकी फार्मा कंपनी

डॉर्सी ने ट्वीट कर कहा कि वह डिजिटल भुगतान समूह स्क्वायर में अपनी हिस्सेदारी को अपने संगठन स्टार्ट स्माल को हस्तांतरित कर देंगे, जो उनकी कुल संपत्ति का लगभग 28 प्रतिशत होगा। डॉर्सी ने कहा, ‘‘अभी क्यों? इस समय इसकी बहुत जरूरत है और मैं अपने जीवनकाल में इसका प्रभाव देखना चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि यह दूसरों को भी कुछ ऐसा करने के लिए प्रेरित करता है। जीवन बहुत छोटा है, इसलिए अब हम लोगों की मदद करने के लिए, जो कर सकते हैं, वह सबकुछ करें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़