राष्ट्रपति चुनाव 2020 से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कराया मेडिकल चेकअप

donald-trump-did-medical-checkup-before-presidential-election-2020
[email protected] । Nov 17 2019 11:00AM

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने एक बयान में संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति स्वस्थ और ऊर्जावान हैं और उन्हें किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या नहीं है।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 राष्ट्रपति चुनाव के लिए व्यस्त प्रचार मुहिम से पहले एक सैन्य अस्पताल में अपनी चिकित्सकीय जांच कराई जिसके बाद व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि ट्रम्प ‘‘स्वस्थ एवं ऊर्जावान हैं और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत नहीं है’’। वाशिंगटन डीसी में मैरीलैंड के बेथेस्डा उपनगर स्थित वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में 73 वर्षीय ट्रंप ने लगभग दो घंटे बिताए।

इसे भी पढ़ें: बोलीविया में राजनीतिक संकट गहराया, संघर्ष में पांच लोगों की मौत

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने एक बयान में संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति स्वस्थ और ऊर्जावान हैं और उन्हें किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या नहीं है। सप्ताह में कई बार होने वाली चुनावी रैलियों में उनके जोरदार प्रदर्शन से यह साफ पता चलता है। ग्रिशम ने बताया कि अस्पताल से जाने से पहले वह अफगानिस्तान में युद्ध में घायल हुए विशेष बल के एक सैनिक के परिवार से मिले। व्हाइट हाउस ने इसे नियमित मेडिकल जांच बताया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़