डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा- शी चीनफिंग के साथ जल्द शिखर वार्ता होगी

donald-trump-said-summit-with-xi-jinping-soon
ट्रम्प ने कहा कि चीनी व्यापार प्रतिनिधिमंडल चर्चा करने के लिए जल्द एकबार फिर से वापस आएगा। पिछले कुछ समय से अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर तनाव बढ़ गया था।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि वह जल्द ही अपने चीनी समकक्ष शी चीनफिंग के साथ ‘‘एक महत्वपूर्ण शिखर वार्ता’’ करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने चीन के साथ एक नया व्यापार सौदा करने का भी संकेत दिया। एक उच्चाधिकार प्राप्त चीनी व्यापार प्रतिनिधिमंडल लियू ही के नेतृत्व में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर के नेतृत्व वाली अमेरिकी टीम के साथ चार दिनों तक व्यापक वार्ता करने के बाद रविवार को वाशिंगटन से रवाना हो गया।

ट्रम्प ने कहा कि चीनी व्यापार प्रतिनिधिमंडल चर्चा करने के लिए जल्द एकबार फिर से वापस आएगा। पिछले कुछ समय से अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर तनाव बढ़ गया था।

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया बिना परमाणु बम के आर्थिक महाशक्ति बन सकता है: ट्रम्प

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़