ईरान के इस्फ़हान में रक्षा उपकरणों का निर्माण करने वाली कंपनी पर ड्रोन हमला

Drone attack
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने रविवार तड़के यह जानकारी दी। एजेंसी ने रक्षा मंत्रालय के एक बयान के हवाले से बताया कि इस्फहान में रक्षा उपकरणों का निर्माण करने वाली एक कंपनी को शनिवार देर रात तीन ड्रोन विमानों के जरिये निशाना बनाया गया।

ईरान के मध्य शहर इस्फहान में रक्षा उपकरणों का निर्माण करने वाली एक कंपनी पर शनिवार देर रात ड्रोन हमला हुआ जिसमें परिसर की छत को मामूली नुकसान पहुंचा। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने रविवार तड़के यह जानकारी दी। एजेंसी ने रक्षा मंत्रालय के एक बयान के हवाले से बताया कि इस्फहान में रक्षा उपकरणों का निर्माण करने वाली एक कंपनी को शनिवार देर रात तीन ड्रोन विमानों के जरिये निशाना बनाया गया। रक्षा मंत्रालय के बयान के मुताबिक, हमले में कंपनी की छत को मामूली नुकसान पहुंचा और कोई भी घायल नहीं हुआ।

इसमें बताया गया है कि बाद में ईरान की वायु रक्षा प्रणालियों ने दो ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया। हालांकि, ईरानी रक्षा मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि ड्रोन हमले के पीछे किसका हाथ होने का संदेह है। वहीं, ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी शहर तबरीज़ के पास एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक तेल रिफाइनरी में शनिवार रात भीषण आग लग गई। चैनल ने रिफाइनरी में आग बुझाने की कोशिश करते दमकल कर्मियों के वीडियो प्रसारित किए। उसने कहा कि आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है।

सरकारी टेलीविजन चैनल ने यह भी कहा कि पश्चिम अजरबैजान प्रांत के ग्रामीण इलाकों में 5.9 की तीव्रता वाले भूकंप में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 580 लोग घायल हो गए। भूकंप से कई गांवों में इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। ईरान और इजराइल के बीच लंबे समय से एक छद्म युद्ध चल रहा है। हाल के वर्षों में ईरान के कई सैन्य और परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया है।

पिछले साल ईरान ने कहा था कि राजधानी तेहरान के पूर्व में स्थित उसके परचिन सैन्य एवं हथियार उत्पादन केंद्र पर हुई एक संदिग्ध घटना में एक इंजीनियर मारा गया था और एक अन्य कर्मी घायल हो गया था। अप्रैल 2021 में, ईरान ने इजराइल पर अपने भूमिगत नतांज परमाणु प्रतिष्ठान पर हमले का आरोप लगाया था, जिसमें उसके अपकेंद्रण यंत्र (सेंट्रिफ्यूज) क्षतिग्रस्त हो गए थे। हालांकि, इजराइल ने ईरान के आरोपों को खारिज किया था। वर्ष 2020 में ईरान ने उस हमले के पीछे इजराइल का हाथ बताया था, जिसमें देश का शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक मारा गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़