Rajasthan के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के 10 ठिकानों पर एक साथ छापामारी, मचा हड़कंप

Rajasthan minister
Creative Common
अभिनय आकाश । Sep 26 2023 2:08PM

नाम न छापने की शर्त पर एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि कोटपुतली, जयपुर, बहरोड़ और विराटनगर में मंत्री, उनके सहयोगियों और उनके व्यवसायों से जुड़े लगभग 10 स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं।

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में मंगलवार को राजस्थान में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव के आवास सहित कई स्थानों पर तलाशी ली। नाम न छापने की शर्त पर एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि कोटपुतली, जयपुर, बहरोड़ और विराटनगर में मंत्री, उनके सहयोगियों और उनके व्यवसायों से जुड़े लगभग 10 स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। पिछले साल 7 सितंबर को आयकर विभाग ने राज्य विधानसभा में कोटपूतली का प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्री से जुड़े परिसरों पर भी तलाशी ली थी। 

इसे भी पढ़ें: चुनावी साल में Ashok Gehlot के करीबी मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकाने पर ED की रेड, इस घोटाले से जुड़े हैं तार! 

उस समय, जयपुर, कोटपूतली, गुड़गांव और उत्तराखंड में राजेंद्र यादव और उनके बेटे मधुर यादव सहित उनके परिवार से जुड़े 53 परिसरों पर छापे मारे गए थे। एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि मंगलवार की छापेमारी मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितताओं से जुड़े मामले से जुड़ी थी, लेकिन उन्होंने विस्तार से नहीं बताया। यह आरोप लगाया गया है कि उनके नेतृत्व वाली एक कंपनी ने 2018 में स्कूलों को निम्न गुणवत्ता वाले उत्पादों की आपूर्ति की।

इसे भी पढ़ें: 'मोदी है तो हर गारंटी पूरी होगी', Rajastha में बोले PM Modi- गहलोत सरकार अपने काम में जीरो नंबर पाने लायक

ईडी और यादव ने तलाशी पर औपचारिक बयान जारी नहीं किया है। पिछले साल आयकर छापे के बाद, यादव ने जोर देकर कहा था कि उनका परिवार स्पष्ट है। उन्हें जांच करने दीजिये। आयकर की कार्रवाई में यदि कोई राजनीतिक द्वेष है तो वह भी सामने आ जाएगा। राजनीतिक फंडिंग से नाम जोड़ना गलत है। हमारा काम पैकेजिंग का है। मध्याह्न भोजन से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हम पैकेट और पैकेजिंग एक जैसे ही बनाते हैं। उनमें कोई क्या भरता है, इसके लिए हम ज़िम्मेदार नहीं हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़