8 डेमोक्रेट सांसदों ने बचा लिया अमेरिका! 40 दिन बाद सरकार पर पड़ा ताला खुलेगा

बिल के तहत ज्यादातर संघीय एजेंसियों को जनवरी तक फंडिंग दी जाएगी और शटडाउन से प्रभावित कर्मचारियों को बकाया वेतन (बैक पे) देने की गारंटी होगी।
अमेरिका में पिछले 40 दिनों से चल रहा शटडाउन अब समाप्त होने की दिशा में बढ़ रहा है। अमेरिकी सेनेट ने एक दलीय सहमति वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जो अब प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) में विचार के लिए भेजा गया है। इस बिल के तहत ज्यादातर संघीय एजेंसियों को जनवरी तक फंडिंग दी जाएगी और शटडाउन से प्रभावित कर्मचारियों को बकाया वेतन (बैक पे) देने की गारंटी होगी। यह समझौता पिछले सप्ताह के अंत में डेमोक्रेटिक सीनेटर जीन शाहीन और मैगी हसन (न्यू हैम्पशायर) ने रिपब्लिकन नेता जॉन थ्यून और वाइट हाउस प्रतिनिधियों के साथ मिलकर तैयार किया। कम से कम आठ डेमोक्रेट सेनेटरों ने अपनी पार्टी लाइन हटकर इस बिल का समर्थन किया। उनकी मदद से बिल 60 वोटों से पारित शटडाउन खत्म करने के लिए डील, जनवरी तक फंड जारी हुआ। हालांकि, डेमोक्रेटिक नेता चक शूमर ने इस प्रस्ताव का विरोध किया।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश: हसीना के तख्तापलट में 'विदेशी हाथ'? पूर्व मंत्री ने बाइडेन-क्लिंटन पर साधा निशाना
अमेरिका में 40 दिन से जारी शटडाउन को खत्म करने के लिए एक डील हुई है। 8 डेमोक्रेट सीनेटरों ने ट्रम्प की पार्टी के सीनेटरों के साथ वोटिंग कर 31 जनवरी तक के लिए फंड जारी करा दिए हैं। हालांकि, शटडाउन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ। डेमोक्रेट्स का कहना है कि ट्रम्प हेल्थ केयर जारी रखने पर वादा करेंगे तभी फुल फंड बिल पास करेंगे।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट के बीच अमेरिका ने जारी की बड़ी एडवाइजरी, कर दिया ये ऐलान!
1600 उड़ाने रद्द
अमेरिका के विभिन्न एयरपोर्ट से उड़ानों को रद्द करना पड़ रहा है। 10 नवंबर की सुबह तक विमानन कंपनियों ने करीब 1,600 उड़ानें उड़ानें रद्द की है और मंगलवार को भी करीब 1,000 उड़ानें रद्द करने की घोषणा की जा चुकी है।
अन्य न्यूज़












