जॉर्ज फ्लॉयड प्रदर्शन के दौरान दुकान में हुई गोलीबारी से एक शख्स की मौत, परिवार ने मांगा इंसाफ

Floyd protests

काले व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के खिलाफ प्रदर्शन हुए और हॉर्टन की मौत भी ऐसे ही एक प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से हुई। दुकान के मालिक को गोलीबारी की रात ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जो कई दिनों के लिए हनीपिन काउंटी जेल में रहा और बाद में उसे रिहा कर दिया गया।

मिनियापोलिस (अमेरिका)। काले व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मिनियापोलिया में एक दुकान में गोली लगने से मारे गए व्यक्ति के परिवार ने उसकी मौत के मामले में कार्रवाई की मांग की है। मृतक केल्विन हॉर्टन जूनियर के परिवार के सदस्यों ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए। इसी दिन हेनेपिन काउंटी अटॉर्नी माइक फ्रीमैन ने भी कहा कि अभियोजकों को यह जानने की जरूरत है कि 27 मई की शाम जब हॉर्टन को गोली लगी थी तब वहां क्या हुआ था। दरअसल, 25 मई को अमेरिका के मिनियापोलिस में काले नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। घटना के कुछ वीडियो सामने आए थे, जिसमें पुलिस कर्मियों ने फ्लॉयड को हथकड़ी लगाकर जमीन पर लिटा रखा था और एक श्वेत पुलिस अधिकारी डेरेक शॉविन ने उनकी गर्दन पर पैर रखा था।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप की प्रचार मुहिम ने डिजिटल माध्यम के जरिए दो करोड़ डॉलर चंदा एकत्र किया

सांस लेने में तकलीफ के चलते फ्लॉयड की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद अमेरिका में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन हुए और हॉर्टन की मौत भी ऐसे ही एक प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से हुई। दुकान के मालिक को गोलीबारी की रात ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जो कई दिनों के लिए हनीपिन काउंटी जेल में रहा और बाद में उसे रिहा कर दिया गया। हॉर्टन के परिवार ने मंगलवार को फ्लॉयड के परिवार का पक्ष रखने वाले नागरिक अधिकार वकील बेन क्रम्प और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ एक संवाददाता सम्मेलन किया और दुकान के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। क्रम्प ने कहा कि हॉर्टन के परिवार ने सरकारी अधिकारियों को कई बार फोन किया लेकिन उन्हें वहां से कोई जवाब नहीं मिला। हॉर्टन के परिवार में उसकी मां और सात बच्चे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ उनके सभी बच्चों के लिए उनका जीवन मायने रखता है। इस लिए हम यहां यह कहने आए हैं कि ‘‘ केल्विन हॉर्टन लाइफ मैटर्स’’। हॉर्टन की मां ने कहा, ‘‘ मुझे बस इंसाफ चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़