आइफोन अनलॉक करवाने को एफबीआई ने 10-12 लाख डालर दिये!

एफबीआई ने सैन बर्नार्डिनो आतंकी हमले में शामिल पाक मूल के अमेरिकी बंदूकधारी के बंद आईफोन को खोलने के लिए एक कंपनी को 10-12 लाख डालर से अधिक का भुगतान किया।

वाशिंगटन। एफबीआई ने दिसंबर 2015 में कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डिनो आतंकी हमले में शामिल पाकिस्तान मूल के अमेरिकी बंदूकधारी के बंद आईफोन को खोलने के लिए एक कंपनी को 10-12 लाख डालर से अधिक का भुगतान किया। यह संकेत जांच एजेंसी के निदेशक जेम्स कोमी ने दिया। लंदन में सुरक्षा सम्मेलन में कोमी ने यद्यपि भुगतान की ठीक-ठीक राशि नहीं बताई पर। पर मीडिया में आई खबरों के मुताबिक फेडरल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) प्रमुख ने कहा कि बंद आईफोन की सूचनाएं निकलवाने के लिए इतनी राशि का भुगतान किया गया कि जितना कि मैं अपने शेष सात साल और चार महीने की अवधि में कमा पाउंगा।

वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक एफबीआई निदेशक की आय सालाना 1,85,100 डालर है। खबर में कहा गया, ‘‘इस तरह कोमी ने ठोस रूप से यह कहा कि सैयद रिजवान फारूक के फोन के लिए कम से कम 13 लाख डालर का भुगतान किया गया जिसे अपनी पत्नी के साथ मिलकर कैलिफोर्निया में दिसंबर माह में 14 लोगों की हत्या कर दी थी।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़