चीन की रासायनिक फैक्ट्री में आग पर काबू पाया गया
बीजिंग। चीन के पूर्वी जियांगसू प्रांत में रसायन और ईंधन के एक गोदाम में लगी आग पर 600 से अधिक अग्निशमन कर्मियों ने मिलकर काबू पा लिया है। गोदाम में आग लगने के साथ-साथ विस्फोट भी हुआ था। जिंगजियांग शहर में शुक्रवार सुबह के करीब 9:40 बजे आग लग गयी थी और नजदीक के शंघाई, नानजिंग,ननटोंग, सूझू और वूक्सी शहर के अग्निशमन कर्मियों की मदद से तड़के 1:50 बजे आग पर काबू पाया जा सका।
चीन की सरकार संचालित न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने बताया, ‘‘रासायनिक टैंक क्षतिग्रस्त हो गया था और उसका ईंधन चारों ओर फैल गया था जिसके कारण अग्निशमन कर्मियों को इस पर काबू पाने में दिक्कत हुई।’’ इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है। एजेंसी ने बताया कि उस कारखाने में 42 टैंक थे जिसमें से दो जल गए हैं और पांच अन्य भी कल आग की चपेट में आ गए थे। अग्निशमन विभाग ने बताया था कि सबसे पहले पाइप लाइन में आग लगी थी और उसके बाद इसने गैसोलीन टैंक को अपनी चपेट में ले लिया था।
अन्य न्यूज़