उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में टीटीपी के पांच आतंकवादी मारे गए

Pakistan
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस और सीटीडी ने इस अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इस अभियान में पांच आतंकवादी मारे गए और दो घायल हो गए, जबकि आठ आतंकवादियों को पकड़ा गया।

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को सुरक्षा बलों के अभियान में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कम से कम पांच आतंकवादी मारे गए और दो घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मलकंद जिले में पुलिस और आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) द्वारा शुरू किए गए अभियान में आठ आतंकवादियों को पकड़ा भी गया। सहायक आयुक्त तहसील दरगई वहीदुल्ला खान ने पत्रकारों को बताया कि यह अभियान मलकंद के मेहरदाय क्षेत्र में शुरू किया गया था।

खान ने कहा, पुलिस और सीटीडी ने इस अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इस अभियान में पांच आतंकवादी मारे गए और दो घायल हो गए, जबकि आठ आतंकवादियों को पकड़ा गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़