जर्मनीः गुरूद्वारे में विस्फोट की जांच करेगा आयोग

[email protected] । Apr 18 2016 5:55PM

जर्मनी के एसेन शहर ने गुरूद्वारे में विस्फोट की गहन जांच के लिए एक आयोग का गठन किया है। रिपोर्टों के मुताबिक विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए थे।

बर्लिन। जर्मनी के एसेन शहर ने गुरूद्वारे में विस्फोट की गहन जांच के लिए एक आयोग का गठन किया है। दूसरी तरफ फ्रैंकफर्ट आधारित भारत के महावाणिज्य दूत रवीश कुमार ने आज सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात की और प्रशासन के साथ बातचीत की। रवीश कुमार को जांच की मौजूदा स्थिति और नानकसर सतसंग दरबार गुरूद्वारे पर हमले के बाद के हालात की जानकारी दी गई। उन्होंने रविवार को एसेल के मेयर थॉमस कुफेन और पुलिस आयुक्त फ्रैंक रिक्टर से मुलाकात की।

पुलिस आयुक्त कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मेयर ने कुमार को भरोसा दिलाया कि शहर का प्रशासन, पुलिस और प्रांतीय अभियोजक कार्यालय यह सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे कि सिख समुदाय सुरक्षित महसूस करे। कुफेन ने कहा कि जर्मन समाज में धार्मिक आजादी की गारंटी है और धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ किसी तरह की हिंसा पूरी तरह अस्वीकार्य है। रिक्टर ने कुमार को बताया कि पुलिस विभाग ने विस्फोट की गहन जांच के लिए एक विशेष आयोग का गठन किया है। विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए थे। रिक्टर ने कहा कि पुलिस ने आतंकी पृष्ठभूमि को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है, लेकिन ‘हम सभी दिशाओं में जांच कर रहे हैं और ऐसे में हम भारतीय अधिकारियों के साथ नजदीक से काम कर रहे हैं।’ कुमार और कुफेन साथ सिख समुदाय के पास पहुंचे और मेयर ने समुदाय के प्रति एकजुटता और समर्थन प्रकट किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़