डेमोक्रेट नेताओं के कारण ठप हुआ सरकारी कामकाज: ट्रम्प

government-work-stumbling-due-to-democrats-trump
[email protected] । Jan 15 2019 1:07PM

इस आंशिक बंद के कारण महत्वपूर्ण विभागों के 8,00,000 से अधिक सरकारी कर्मियों के पास काम नहीं है। लुइसियाना में एक किसान रैली को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने कहा, ‘‘सरकार केवल एक वजह से बंद है... डेमोक्रेटिक पार्टी सीमा सुरक्षा, हमारी सुरक्षा, हमारे देश की सुरक्षा के लिए धन नहीं दे रही है।’’

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि सरकार का कामकाज आंशिक रूप से बंद होने की जिम्मेदार विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी है, जिसने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए 5.7 अरब डॉलर की मांग वाले उनके प्रस्ताव को कांग्रेस में रोक रखा है। अमेरिका में आंशिक बंद का 24वां दिन है। ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि जहां तक अमेरिकी लोगों को सुरक्षित रखने का सवाल है वह ‘‘ कभी पीछे नहीं हटेंगे।’’

इसे भी पढ़ें- चीन, रूस, जापान और भारत के साथ संबंध रखना अच्छा है: डोनाल्ड ट्रंप

इस आंशिक बंद के कारण महत्वपूर्ण विभागों के 8,00,000 से अधिक सरकारी कर्मियों के पास काम नहीं है। लुइसियाना में एक किसान रैली को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने कहा, ‘‘सरकार केवल एक वजह से बंद है... डेमोक्रेटिक पार्टी सीमा सुरक्षा, हमारी सुरक्षा, हमारे देश की सुरक्षा के लिए धन नहीं दे रही है।’’

इसे भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी का तुर्की ने दिया मुंहतोड़ जवाब

ट्रम्प ने मेक्सिको सीमा पर अपने पिछले सप्ताह के दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि दक्षिण सीमा से अवैध विदेशी ना केवल मेक्सिको से बल्कि अन्य देशों से भी आ रहे हैं। इस बीच, परिवहन सुरक्षा प्रशासन ने बताया कि हवाईअड्डे पर कई सुरक्षा स्क्रीनर रविवार और सोमवार को काम पर नहीं आए। राष्ट्रीय अनुपस्थिति दर पिछले साल इसी दिन 3.2 प्रतिशत की तुलना में 7.6 प्रतिशत रही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़