आतंक का समर्थन करने पर पाक को मदद रोकेंः ट्रंप के सलाहकार
![](https://images.prabhasakshi.com/2016/8/2016_8$largeimg09_Aug_2016_114238027.jpg)
ट्रंप के शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा है कि यदि पाकिस्तान आतंकी समूहों के लिए ‘‘शरणस्थली’’ बने रहना जारी रखता है तो अमेरिका को उसके साथ ‘‘सख्ती’’ से पेश आना चाहिए।
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा है कि यदि पाकिस्तान तालिबान, हक्कानी और अल-कायदा जैसे आतंकी समूहों के लिए ‘‘शरणस्थली’’ बने रहना जारी रखता है तो अमेरिका को उसके साथ ‘‘सख्ती’’ से पेश आना चाहिए और उसे दी जाने वाली मदद ‘‘बंद’’ कर देनी चाहिए। लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) माइकल टी फ्लाएन ने अपनी हालिया किताब ‘‘हाउ वी कैन विन ग्लोबल वॉर अगेंस्ट रेडिकल इस्लाम एंड इट्स अलाएज़’’ (हम चरमपंथी इस्लाम और इसके सहयोगियों के खिलाफ वैश्विक युद्ध कैसे जीत सकते हैं) में कहा है, ‘‘हमें उन देशों के नेताओं के साथ सख्ती के साथ बातचीत करनी चाहिए, जो हमारे मित्र होने का नाटक करते हैं लेकिन हमारे दुश्मनों के साथ सहयोग भी करते हैं।’’
फ्लाएन ने कहा, ‘‘पाकिस्तान जैसे देशों को यह बताया जाना चाहिए कि हम उनकी जमीन पर तालिबान, हक्कानी और अल कायदा के लिए प्रशिक्षण शिविरों और शरणस्थलियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और न ही हम उनके बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों से आतंकी नेटवर्क के लिए अवैध धन का हस्तांतरण करने की इजाजत देंगे।’’
अन्य न्यूज़