पश्चिम एशिया में विनाश के लिए माफी मांगें हिलेरी: ट्रंप

[email protected] । Aug 20 2016 11:15AM

ट्रंप ने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन से कहा है कि उन्होंने अमेरिका की विदेश मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान पश्चिम एशिया में जो विनाश किया है, वह उसके लिए माफी मांगें।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन से कहा है कि उन्होंने अमेरिका की विदेश मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान पश्चिम एशिया में जो विनाश किया है, वह उसके लिए माफी मांगें। ट्रंप ने मिशिगन में एक चुनावी रैली में आरोप लगाया, ‘‘देश के विदेश मंत्री के तौर पर हिलेरी के कार्यकाल को अमेरिका के इतिहास में सबसे विनाशकारी समझा जा सकता है लेकिन उन्हें इस बात का कतई पछतावा नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विदेश मंत्री के तौर पर उनके गलत फैसलों ने आईएसआईएस को दुनिया पर हावी कर दिया लेकिन उनके कारण जो मौतें एवं विनाश हुआ है, क्या उन्होंने कभी उसके लिए माफी मांगी? नहीं।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘उनके विदेश मंत्री बनने से पहले की और बाद की दुनिया को देखो। हिलेरी के विदेश मंत्री बनने से पहले इराक में हिंसा में कमी देखी जा रही थी। लीबिया भी कुछ हद तक स्थिर था। सीरिया में हालात नियंत्रण में थे। जिस आईएसआईएस समूह को हम आज जानते हैं, वह थकने के कगार पर था। इराक प्रतिबंधों के कारण दबा हुआ था।’’

ट्रंप ने कहा, ‘‘अब, हमारे पास जो है, आप उस पर नजर डालें। हिलेरी के विदेश मंत्री बनने के बाद स्थिति यह है कि इराक में पूर्ण अराजकता है। सीरिया में विनाशकारी गृह युद्ध चल रहा है। उस पर अमेरिका एवं यूरोप को शरणार्थी संकट डरा रहा है, जहां हम हजारों लोगों को शरण दे रहे हैं। आईएसआईएस पूरी दुनिया पर हावी हो रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हिलेरी की विरासत मौत, विनाश एवं आतंकवाद है। अमेरिका बेहतर विरासत का हकदार है। आप इससे कहीं अधिक बेहतर भविष्य के हकदार हैं। मैं इस बदलाव का वाहक हूं।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘हिलेरी क्लिंटन ने जो नुकसान किया है, वह उसके प्रति उदासीन है, उन्हें कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कभी माफी नहीं मांगी। उन्होंने आईएसआईएस को हावी बनाने के लिए कोई माफी नहीं मांगी। उन्होंने खुली सीमाओं के लिए कोई माफी नहीं मांगी। उन्होंने अपने ई-मेलों और बेनगाजी के बारे में झूठ बोलने के लिए माफी नहीं मांगी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़