आई मिस यू मम्मी..बेटी को साथ लेकर यमन पहुंच गए निमिषा प्रिया के पति, हूतियों से की अपील

Nimisha
Social Media
अभिनय आकाश । Jul 28 2025 7:34PM

मलयालम और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में की गई एक भावुक अपील में मिशेल ने कहा कि मैं आपसे प्यार करती हूँ, मम्मी। कृपया मेरी माँ को घर वापस लाने में मदद करें। मैं उनसे बहुत मिलना चाहती हूँ। मुझे आपकी बहुत याद आती है, मम्मी।

यमन की कैद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की तेरह वर्षीय बेटी मिशेल अपनी माँ की रिहाई के लिए अधिकारियों से अपील करने यमन पहुँची है। अपने पिता टॉमी थॉमस और ग्लोबल पीस इनिशिएटिव के संस्थापक डॉ. केए पॉल के साथ, यह किशोरी अपनी माँ के लिए दया की गुहार लगा रही है, जिन्हें देश में मौत की सज़ा सुनाई गई है। केरल की नर्स निमिषा प्रिया कई सालों से यमन की जेल में बंद हैं। उनकी बेटी ने एक दशक से भी ज़्यादा समय से उन्हें नहीं देखा है। मलयालम और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में की गई एक भावुक अपील में मिशेल ने कहा कि मैं आपसे प्यार करती हूँ, मम्मी। कृपया मेरी माँ को घर वापस लाने में मदद करें। मैं उनसे बहुत मिलना चाहती हूँ। मुझे आपकी बहुत याद आती है, मम्मी। 

इसे भी पढ़ें: Nimisha Priya की मौत की सजा हो गई रद्द! यमन की जेल से किया जाएगा रिहा

इस बीच, निमिषा के पति टॉमी थॉमस ने सीधी गुहार लगाई: कृपया मेरी पत्नी निमिषा प्रिया को बचा लीजिए और उसे उसके गृहनगर पहुँचने में मदद कीजिए। मिशेल और उसके पिता थॉमस के साथ यमनी अधिकारियों को संबोधित करते हुए, प्रचारक डॉ. केए पॉल ने यमनी अधिकारियों और कथित तौर पर बातचीत में शामिल तलाल परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।  पोस्ट किए गए वीडियो में वे कहते दिखाई दे रहे हैं। निमिषा की इकलौती बेटी ने उसे 10 साल से नहीं देखा था। मिशेल यहाँ है। मैं तलाल परिवार का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ। जैसे ही आप निमिषा को रिहा करेंगे, उम्मीद है कि कल, परसों, हम आपके बहुत आभारी होंगे। ईश्वर आपको आशीर्वाद दे। 

इसे भी पढ़ें: जो Houthi देश अमेरिका की भी नहीं सुनता, वहां एक मौलाना ने कैसे रुकवा दी फांसी, इस्लामिक कानून में क्या है ब्लड मनी?

निमिषा को शांति का प्रतीक बताते हुए, डॉ. पॉल ने आगे कहा कि जब आप दुनिया को संबोधित करेंगी तो यमन राष्ट्र निवेश और समृद्धि लाएगा क्योंकि निमिषा भारत की बेटी और शांति की प्रतीक बन गई हैं। आप जो कर रही हैं वह अद्भुत है। ईश्वर आपका भला करे। प्रेम घृणा से ज़्यादा शक्तिशाली होता है, आप अपने प्रेम का प्रमाण दे रही हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़