North Korea: किम ने देश में खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने का आह्वान किया

North Korea
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

विदेश मामलों के विशेषज्ञों ने कहा कि उत्तर कोरिया कोविड-19 के कारण लगाए गए सीमा प्रतिबंधों और खाद्यान्न आपूर्ति को लेकर कथित रूप से व्यापक सरकारी नियंत्रण के कारण गंभीर खाद्यान्न संकट से जूझ रहा है।

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने देश के लोगों से एकजुट होकर खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने का आह्वान किया है। देश की बिगड़ी खाद्यान्न की स्थिति को लेकर अन्य देशों के चिंता जताए जाने के बीच सरकारी मीडिया में मंगलवार को प्रकाशित खबर में यह जानकारी दी गई है। विदेश मामलों के विशेषज्ञों ने कहा कि उत्तर कोरिया कोविड-19 के कारण लगाए गए सीमा प्रतिबंधों और खाद्यान्न आपूर्ति को लेकर कथित रूप से व्यापक सरकारी नियंत्रण के कारण गंभीर खाद्यान्न संकट से जूझ रहा है।

विशेषज्ञों ने कहा है कि हालांकि खाद्यान्न संकट के कारण उन्हें अकाल या लोगों की मृत्यु का संकेत नहीं दिखा है। आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) की खबर के अनुसार, सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की बैठक में सोमवार को किम ने ‘‘कृषि उत्पादन में बिना असफल हुए एक क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए’’ अपनी सरकार का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया। खबर में किम के हवाले से कहा गया है, ‘‘जब तक पूरी पार्टी में मजबूत नेतृत्व प्रणाली स्थापित है और सभी लोगों की एकजुट ताकत है, तब तक कुछ भी असंभव नहीं है।’’ ‘केसीएनए’ ने हालांकि इस बारे में विस्तार से नहीं बताया कि किम ने अनाज उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कोई विशेष कदम उठाए हैं या नहीं। कई पर्यवेक्षकों का कहना है कि अधिक अनाज उत्पादन के लिए उर्वरक, कीटनाशकों और कृषि मशीनरी की अधिक खरीद जैसे कदमों की आवश्यकता होगी जबकि उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए अपने संसाधनों का इस्तेमाल करता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़