US: विस्कॉन्सिन प्राथमिक विद्यालय ने बच्चों को ‘Rainbowland’ गीत पर प्रस्तुति देने से रोका

Rainbowland
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

वौकेशा में हेयेर एलीमेंट्री स्कूल के छात्रों ने अपने स्प्रिंग कॉन्सर्ट के लिए ‘रेनबोलैंड’ गीत पर प्रस्तुति देने की तैयारी की थी लेकिन स्कूल के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते इसे स्वीकृत देने से इनकार कर दिया।

विस्कॉन्सिन प्राथमिक विद्यालय के प्रशासकों ने पहली कक्षा के छात्रों को माइली साइरस और डॉली पार्टन के गीत ‘रेनबोलैंड’ पर प्रस्तुति देने से रोकते हुए कहा कि यह गीत समलैंगिक समुदाय की स्वीकार्यता को बढ़ावा देता है और इससे ‘‘विवाद भी खड़ा हो सकता है।’’ वौकेशा में हेयेर एलीमेंट्री स्कूल के छात्रों ने अपने स्प्रिंग कॉन्सर्ट के लिए ‘रेनबोलैंड’ गीत पर प्रस्तुति देने की तैयारी की थी लेकिन स्कूल के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते इसे स्वीकृत देने से इनकार कर दिया।

जिले में रहने वाले माता-पिता का कहना है कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि गीत समलैंगिक समुदाय की स्वीकार्यता को बढ़ावा देता है और इसमें इंद्रधनुष का संदर्भ है। समलैंगिक समुदाय इंद्रधनुष (रंग) का इस्तेमाल अकसर प्रमुखता से अपने प्रदर्शनों में करते हैं। अधीक्षक जेम्स सेबर्ट ने ‘फोक्स6’ से कहा कि ‘रेनबोलैंड’ गीत को प्रशासकों नेबच्चों की उम्र के हिसाब से उचित गीत न होने का हवाला देते हुए इस पर प्रस्तुति की अनुमति नहीं दी।

उन्होंने कक्षाओं में विवादास्पद मुद्दों को उठाने के खिलाफ स्कूल बोर्ड की नीति का भी हवाला दिया। इससे पहले भी सेबर्ट ने इंद्रधनुष और समलैंगिक समुदाय से जुड़े झंडों को वौकेशा में कक्षाओं में प्रदर्शित करने से प्रतिबंधित कर दिया था और 2021 में स्कूल डिस्ट्रिक्ट की ‘इक्विटी’ (हिस्सेदारी) और अन्य कार्य पर रोक लगा दी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़