भारत ने चीनी असंतुष्ट को दिया वीजा रद्द किया

[email protected] । Apr 25 2016 4:29PM

भारत ने धर्मशाला में एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन के एक प्रमुख असंतुष्ट नेता को दिया गया वीजा संभवत: बीजिंग की आपत्ति के चलते रद्द कर दिया है।

भारत ने धर्मशाला में एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन के एक प्रमुख असंतुष्ट नेता को दिया गया वीजा संभवत: बीजिंग की आपत्ति के चलते रद्द कर दिया है। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने आज कोई ब्यौरा दिए बिना कहा, ‘‘हमने दोल्कुन इसा को दिया गया वीजा रद्द कर दिया है।’’ वर्ल्ड उइगुर कांग्रेस (डब्ल्यू.यू.सी) के नेता इसा जर्मनी में रहते हैं। उन्हें अमेरिका स्थित ‘इनिशिएटिव्स फॉर चाइना’ द्वारा आयोजित किए जा रहे सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था।

भारत के कदम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसा ने कहा, ‘‘23 अप्रैल को मुझे भारत की तरफ से एक अत्यंत लघु नोट मिला कि मेरा वीजा रद्द कर दिया गया है। इसमें कोई स्पष्टीकरण नहीं था।’’

इसा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि इसके पीछे असल में क्या कारण है। उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत सरकार पर चीन द्वारा डाले गए दबाव की वजह से हो सकता है। लेकिन मुझे नहीं पता..मुझे भारत की तरफ से कोई कारण नहीं बताया गया।’’ पिछले हफ्ते डब्ल्यूसी नेताओं को अनुमति देने का भारत का फैसला पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र से आतंकवादी घोषित कराने के भारत के प्रयासों में चीन द्वारा अड़ंगा लगाए जाने के मद्देनजर आया था। चीन डब्ल्यूसी नेताओं को अपने मुस्लिम बहुल अशांत प्रांत शिंजियांग में आतंकवाद का समर्थक मानता है। बीजिंग ने इसा को वीजा दिए जाने की खबरों पर नाराजगी जताई थी। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनिंग ने कहा था, ‘‘मैं जो रेखांकित करना चाहता हूं, वह यह है कि दोल्कुन इंटरपोल और चीन पुलिस के रेड नोटिस में एक आतंकवादी है। उसे न्याय के कठघरे में लाना संबद्ध देशों का दायित्व है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़