तालिबान के बढ़ते असर के संबंध में हुई बैठक, भारत भी हुआ शामिल

India participates in regional meeting on Afghanistan

भारत नेअफगानिस्तान पर क्षेत्रीय बैठक में भाग लिया।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ताअरिंदम बागची ने कहा कि बैठक में अफगानिस्तान के कई महत्वपूर्ण हितधारकों ने भाग लिया। बागची ने कहा कि संघर्ष समाधान के लिए कतर के विशेष दूत मुतलाक बिन माजिद अल-काहतानी ने पिछले सप्ताह राजधानी की अपनी यात्रा के दौरान भारत को बैठक में शामिल होने का आमंत्रण दिया था।

नयी दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते असर के मद्देनजर पैदा हालात के संबंध में चर्चा के लिए कतर द्वारा आयोजित एक क्षेत्रीय सम्मेलन की बैठक में बृहस्पतिवार को भारत भी शामिल हुआ। अधिकारियों ने कहा कि विदेश मंत्रालय (एमईए) में पाकिस्तान-अफगानिस्तान-ईरान डिवीजन में संयुक्त सचिव जे पी सिंह ने बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में दूतावास को बंद करने के लिए सैन्य बल भेज रहा है कनाडा : अधिकारी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि बैठक में अफगानिस्तान के कई महत्वपूर्ण हितधारकों ने भाग लिया। बागची ने कहा कि संघर्ष समाधान के लिए कतर के विशेष दूत मुतलाक बिन माजिद अल-काहतानी ने पिछले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी की अपनी यात्रा के दौरान भारत को बैठक में शामिल होने का आमंत्रण दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़