US में काउंटी कमिश्नर पद की दौड़ में भारतीय मूल के वकील शामिल

commissioner post in US
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

फिलाडेल्फिया इन्क्वायरर अखबार की पिछले हफ्ते प्रकाशित खबर के मुताबिक, 36 वर्षीय नील मखीजा एक डेमोक्रेट, एक नागरिक अधिकार वकील और पेन्सिल्वेनिया विश्वविद्यालय में व्याख्याता हैं तथा मॉन्टगोमरी काउंटी बोर्ड ऑफ कमिश्नर पद की दौड़ में शामिल हैं।

अमेरिकी राज्य अलबामा में काउंटी आयुक्त पद की दौड़ में भारतीय मूल के एक वकील और शिक्षक शामिल हैं। एक खबर में यह जानकारी दी गई है। फिलाडेल्फिया इन्क्वायरर अखबार की पिछले हफ्ते प्रकाशित खबर के मुताबिक, 36 वर्षीय नील मखीजा एक डेमोक्रेट, एक नागरिक अधिकार वकील और पेन्सिल्वेनिया विश्वविद्यालय में व्याख्याता हैं तथा मॉन्टगोमरी काउंटी बोर्ड ऑफ कमिश्नर पद की दौड़ में शामिल हैं।

खबर के मुताबिक मखीजा ने एक बयान में कहा, योग्य लोगों को चुनने में मदद करना मेरे जीवन का मिशन रहा है, जिनके काम पर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता है और सरकार में उनका प्रतिनिधित्व नहीं होता है। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के सीनेटर विंसेंट ह्यूजेस ने मॉन्टगोमरी काउंटी डेमोक्रेटिक कमेटी को लिखे एक पत्र में कहा, नील के नेतृत्व में, काउंटी अपने मतदान कार्यों को अगले स्तर पर ले जाएगी और हमारी महत्वपूर्ण काउंटी में मतदाताओं के जुड़ाव के ऐतिहासिक स्तर को देखा जाएगा। मखीजा को सिटी एंड स्टेट पीए द्वारा पेन्सिल्वेनिया की राजनीति में 40 अंडर 40 सबसे प्रभावशाली लोगों में नामित किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़