भारतीय ने अनुचित तरीके से अमेरिकी नागरिकता हासिल करने की कोशिश का जुर्म स्वीकारा

indian-prisoner-seeks-improper-us-citizenship
[email protected] । Apr 11 2019 4:03PM

अमेरिकी अटॉर्नी क्रेग कारपेनिटो ने बताया कि उसने यूएस जिला अदालत के न्यायाधीश एशटर सालास के समक्ष धोखाधड़ी करके अमेरिकी नागरिकता पाने की कोशिश करने का अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

न्यूयॉर्क। अमेरिका की एक अदालत में 67 वर्षीय भारतीय नागरिक ने अनुचित तरीके से अमेरिका की नागरिकता हासिल करने के प्रयास का दोष स्वीकार कर लिया। इस कोशिश में उसने दो नामों से सुरिंदर सिंह और हरपाल सिंह का प्रयोग तक कर डाला। सिंह ने मार्च 1992 में भारतीय पासपोर्ट पर कथित तौर पर अनुचित वीजा के जरिए देश में प्रवेश किया था।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ने जा रहे छात्र कहीं किसी धोखे का शिकार तो नहीं- भारतीय दूतावास

अमेरिकी अटॉर्नी क्रेग कारपेनिटो ने बताया कि उसने यूएस जिला अदालत के न्यायाधीश एशटर सालास के समक्ष धोखाधड़ी करके अमेरिकी नागरिकता पाने की कोशिश करने का अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका की व्यापार कार्रवाई की चेतावनी का यूरोप पर असर: सेंट्रल बैंक प्रमुख

इस अपराध के लिए उसे दस वर्ष की कैद की सजा सुनाई जा सकती है। उसे अगस्त में सजा सुनाई जाएगी। सिंह ने अमेरिका में शरण पाने के लिए कई तरह से कोशिशें की लेकिन उसके आवेदनों को हर बार खारिज कर दिया गया और इसी क्रम में उसने अपना नाम तक बदल लिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़