फिलीपीन में इस्लामियों ने कनाडाई बंधक का सिर कलम किया

[email protected] । Apr 26 2016 3:06PM

फिलीपीन में इस्लामी आतंकवादियों के हाथों एक कनाडाई बंधक का सिर कलम करने की घटना के बाद द्वीप समूह के सुदूर इलाकों में कैद 20 अन्य लोगों के लिए खतरा बढ़ गया है।

मनीला। फिलीपीन में इस्लामी आतंकवादियों के हाथों एक कनाडाई बंधक का सिर कलम करने की घटना के बाद द्वीप समूह के सुदूर इलाकों में कैद 20 अन्य लोगों के लिए खतरा बढ़ गया है और सुरक्षाकर्मियों ने आज आतंकवादियों को पकड़ने के लिए धर पकड़ शुरू कर दी है। आतंकवादी समूह अबु सैयाफ का गढ़ माने जाने वाले फिलीपीन के सुदूर दक्षिण में स्थित पर्वतीय एवं वन आच्छादित द्वीप जोलो में सोमवार को व्यक्ति का सिर मिला था।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और फिलीपीन के अधिकारियों ने बताया कि कनाडा के रहने वाले सेवानिवृत्त जॉन रिड्सडेल को सात महीने पहले विदेश में एक अन्य कनाडाई व्यक्ति, नॉर्वे के नागरिक और फिलीपीन की महिला के साथ एक नौका से अगवा कर लिया गया था। ट्रूडो ने ओटावा में कहा, ‘‘यह बेहद नृशंस हत्या है और इसके लिए आतंकवादी समूह जिम्मेदार है जिसने उन्हें बंधक बनाया था।’’ इन चारों को जोलो से 500 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दवाओ शहर के पास समुद्री इलाके से अगवा किया था। ट्रूडो ने कहा कि हत्यारों के पकड़ने के लिए कनाडा फिलीपीन के साथ काम कर रहा है और अन्य बंधकों को रिहा कराने के लिए प्रयास जारी है। फिलीपीन के सुरक्षा बलों ने बताया कि बंदूकधारियों को रोकने के लिए वे समूचे जोलो में जांच चौकियां बना रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़