इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने की क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 23 2020 5:42PM
इजराइली प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब के शहजादे से मुलाकात की।खबर के अनुसार सलमान अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से वार्ता करने के लिए वहां मौजूद थे। इजराइली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने इस संबंध में पूछे जाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
यरुशलम। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सऊदी अरब के शहजादे (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की। इजराइली मीडिया की सोमवार को एक खबर में यह जानकारी दी गई है। हिब्रू के मीडिया ने एक अज्ञात इजराइली अधिकारी के हवाले से बताया कि नेतन्याहू और इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख योसी कोहेन रविवार को सऊदी शहर निओम रवाना हुए थे जहां उन्होंने सलमान से मुलाकात की।
इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन चुने गए ‘अमेरिका रोड्स स्कॉलर्स’, 32 विजेताओं में 4 भारतीय-अमेरिकी छात्र
खबर के अनुसार सलमान अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से वार्ता करने के लिए वहां मौजूद थे। इजराइली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने इस संबंध में पूछे जाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। गौरतलब है कि इजराइल ने हाल ही में दो खाड़ी देशो बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़