भारत की जी-20 अध्यक्षता ‘बेहद महत्वपूर्ण समय’ पर आई : James Cleverly

James Cleverly
प्रतिरूप फोटो
ANI

ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने कहा है कि भारत की जी-20 अध्यक्षता एक ऐसे ‘‘ बेहद महत्वपूर्ण समय’’ पर आई है, जब दुनिया रूस-यूक्रेन युद्ध, वैश्विक खाद्य आपूर्ति में रूकावट और चीन की ‘‘आक्रामक कार्रवाइयों’’ जैसी चुनौतियों का सामना कर रही है।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने कहा है कि भारत की जी-20 अध्यक्षता एक ऐसे ‘‘ बेहद महत्वपूर्ण समय’’ पर आई है, जब दुनिया रूस-यूक्रेन युद्ध, वैश्विक खाद्य आपूर्ति में रूकावट और चीन की ‘‘आक्रामक कार्रवाइयों’’ जैसी चुनौतियों का सामना कर रही है। उन्होंने कहा कि वह जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए अगले सप्ताह नयी दिल्ली की यात्रा करेंगे। गौरतलब है कि भारत ने पिछले साल एक दिसंबर को जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी।

क्लेवरली ने पीटीआई-के साथ शुक्रवार को एक साक्षात्कार के दौरान कहा, ‘‘भारत की ना केवल आर्थिक समृद्धि बल्कि कूटनीतिक प्रभाव में भी अविश्वसनीय रूप से वृद्धि हुई है। हम इससे बहुत खुश हैं। ब्रिटेन के भारत के साथ लंबे समय से चले आ रहे संबंधों पर हमें गर्व है।’’ यूक्रेन-रूस युद्ध का एक साल पूरा होने पर शुक्रवार को क्लेवरली ने यहां ‘‘यूक्रेन में शांति और सुरक्षा बनाए रखने’’ पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की उच्च स्तरीय परिचर्चा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता एक ऐसे ‘‘बेहद महत्वपूर्ण समय’’ पर आई है, जब दुनिया यूक्रेन युद्ध समेत कई अन्य चुनौतियों का सामना कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़