जापान में 6.0 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा नहीं

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 01, 2016 11:46AM
जापान के दक्षिण पश्चिमी अपतटीय क्षेत्र में आज 6.0 तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप महसूस किया गया। अधिकारियों ने हालांकि कहा है कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
तोक्यो। जापान के दक्षिण पश्चिमी अपतटीय क्षेत्र में आज 6.0 तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप महसूस किया गया। अधिकारियों ने हालांकि कहा है कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) और जापान मौसम एजेंसी ने कहा कि भूकंप तोक्यो के करीब 350 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में देश के मुख्य द्वीप होंशू के अपतटीय क्षेत्र में स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजकर 39 मिनट पर आया।
भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने खबर दी है कि किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है। हालांकि भूकंप की वजह से कुछ बुलेट ट्रेनों का परिचालन अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़