जापान के भूकंप प्रभावित क्षेत्र के लिए मांगी गई और मदद

[email protected] । Apr 18 2016 11:01AM

दक्षिण जापान में अधिकारियों की मदद के लिए अमेरिकी सेना आपदा ग्रस्त इलाकों में चल रहे राहत कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

मिनामियासो। दक्षिण जापान में भूकंप से प्रभावित हुए हजारों लोगों को भोजन पहुंचाने और उनकी देखभाल में भारी मुश्किलों का सामने कर रहे अधिकारियों की मदद के लिए अमेरिकी सेना आपदा ग्रस्त इलाकों में चल रहे राहत कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है। जापान में आए दो शक्तिशाली भूकंपों में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई है। दक्षिणी द्वीप क्यूशू पर 10 लोग अब भी लापता हैं और बचावकर्मी यहां खोज अभियानों को दोगुना कर रहे हैं। यहां भूस्खलनों के कारण कई इलाके कट गए हैं और सड़क एवं पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है, जिसके कारण जमीन और ढही हुई इमारतें और भी ज्यादा अस्थिर हो सकती हैं। इस आपदा से निपटने में सरकार के प्रयासों की आलोचना करने वाले विपक्ष को प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा, ‘‘हम अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज, कल, परसों..हम पूरी तरह ठीक होने की दिशा में काम करेंगे।’’ जापान ने कहा कि अमेरिकी बलों के सैनिक जापान के राहत कार्यों में हवाई मार्ग से सहयोग उपलब्ध करवाने की तैयारी कर रहे हैं। अमेरिका के पास बड़ी वायुसेना, नौसेना है और जापान में उसके समुद्री अड्डे हैं। जापान में उसके लगभग 50 हजार सैनिक तैनात हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़