US, Canada, India, Japan और दक्षिण कोरिया का संयुक्त सैन्य अभ्यास

Joint military exercise
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons
बयान के अनुसार, सभी भाग लेने वाले देशों के पायलट और उड़ान अधिकारियों के लिए कक्षा प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें वे ‘‘ अपने देशों की क्षमताओं और उपकरणों को शामिल करने की योजना बनाने और रणनीति पर चर्चा करेंगे।’’

अमेरिका, कनाडा, भारत, जापान और दक्षिण कोरिया संयुक्त पनडुब्बी रोधी युद्धाभ्यास कर रहे हैं। यह अभ्यास ऐसे समय में हो रहा है, जब जापान और दक्षिण कोरिया के नेता चीन और उत्तर कोरिया की ओर से बढ़ते खतरों के खिलाफ अमेरिका के साथ अपने गठबंधन को मजबूत करने के मकसद से तोक्यो में शिखर वार्ता कर रहे हैं। ‘यूएस सेवेंथ फ्लीट’ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ‘सी ड्रैगन 23’ अभ्यास बुधवार को शुरू हुआ, जो 270 घंटे से अधिक समय तक चलेगा।

बयान के अनुसार, सभी भाग लेने वाले देशों के पायलट और उड़ान अधिकारियों के लिए कक्षा प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें वे ‘‘ अपने देशों की क्षमताओं और उपकरणों को शामिल करने की योजना बनाने और रणनीति पर चर्चा करेंगे।’’ अभ्यास एक प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश ‘‘ड्रैगन बेल्ट’’ जीतने के लिए सबसे अधिक अंक हासिल करने की कोशिश करेंगे। अमेरिकी नौसेना का प्रतिनिधित्व वर्तमान में गुआम में स्थित दो पी-8 ए पोसेडॉन मैरीटाइम पेट्रोल और टोही विमान द्वारा किया जा रहा है। बयान में यह नहीं बताया गया कि अभ्यास कहां और किस समय हो रहे हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़