कनाडा की अमेरिका से अपील, इस शर्त पर करें चीन के साथ व्यापार समझौता

justin-trudeau-told-the-us-trade-agreements-should-not-be-reached-with-china
[email protected] । Dec 20 2019 4:06PM

अमेरिका ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से कहा कि वह चीन के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे जब तक बीजिंग दो कनाडाई नागरिकों को रिहा नहीं कर देता। गौरतलब है कि चीन ने कनाडा के दो नागरिकों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।

मोंट्रियल। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका से कहा है कि वह चीन के साथ व्यापार समझौते पर तब तक हस्ताक्षर नहीं करे जब तक कि बीजिंग दो कनाडाई नागरिकों को रिहा नहीं कर देता। चीन ने कनाडा के दो नागरिकों को जासूसी के आरोप में पिछले साल बंदी बनाया था। चीन की कानूनी प्रणाली पारदर्शी नहीं है। उसने पूर्व राजनयिक माइकल कोवरिग और कारोबारी माइकल स्पावर को जासूसी के आरोप में 10 दिसंबर 2018 को गिरफ्तार किया था।

इसे भी पढ़ें: तनाव हुआ खत्म, चीन ने अमेरिका के अतिरिक्त सामानों से शुल्क हटाया

कनाडा में इसे प्रतिशोध की कार्रवाई के रूप में देखा गया था क्योंकि इसके महज नौ दिन पहले हुआवेई की मुख्य वित्तीय अधिकारी मेंग वांझोऊ को वैंकूवर से गिरफ्तार किया गया था। वांझोऊ ईरान पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोपों में अमेरिका में वांछित थी।

इसे भी पढ़ें: नागरिकता कानून प्रदर्शन को लेकर जानिए चीन की प्रतिक्रिया

ट्रूडो से एक साक्षात्कार में पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि अमेरिका-चीन व्यापार समझौते से समाधान निकाल सकता है। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी उम्मीद तो है।’’ उन्होंने कहा कि हमारा कहना है अमेरिका को चीन के साथ उस अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करना चाहिए जो मेंग वांझोऊ और कनाडा के दो नागरिकों संबंधी समस्या का समाधान नहीं देता हो।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़