जेवीपी का भारत विरोधी रहा है इतिहास, नई सरकार के प्रमुख से जयशंकर करेंगे मुलाकात, क्या समझाएंगे दुश्‍मनी भूल दोस्‍ती में ही भलाई?

Jaishankar
ANI
अभिनय आकाश । Oct 1 2024 5:06PM

श्रीलंका में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भारत के उच्चायुक्त संतोष झा दिसानायके से मुलाकात करने वाले पहले विदेशी राजनयिक थे। मार्क्सवादी राष्ट्रपति के तहत अपनी विदेश नीति में बदलाव के बारे में चिंताओं के बीच, विदेश मंत्री की श्रीलंका यात्रा भारत के लिए रणनीतिक रूप से स्थित हिंद महासागर पड़ोसी के लिए विकास सहायता प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगी।

श्रीलंका में सत्ता परिवर्तन हुआ है। अनुरा कुमारा दिसानायके ने 23 सितंबर को नए राष्ट्रपति के तौर पर पदभार ग्रहण किया है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर श्रीलंका की यात्रा पर जाने वाले हैं। पिछले महीने राष्ट्रपति चुनाव के बाद किसी भी विदेश मंत्री की उनकी कोलंबो यात्रा पहली होगी।  जयशंकर की श्रीलंका यात्रा 4 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। दिसानायके के सत्ता में आने के बाद भारत और श्रीलंका के संबंधों को आगे बढ़ाने के लिहाज से इसे बेहद अहम माना जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: जयशंकर अमेरिका की राजधानी पहुंचे, ब्लिंकन से करेंगे मुलाकात

श्रीलंका में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भारत के उच्चायुक्त संतोष झा दिसानायके से मुलाकात करने वाले पहले विदेशी राजनयिक थे। मार्क्सवादी राष्ट्रपति के तहत अपनी विदेश नीति में बदलाव के बारे में चिंताओं के बीच, विदेश मंत्री की श्रीलंका यात्रा भारत के लिए रणनीतिक रूप से स्थित हिंद महासागर पड़ोसी के लिए विकास सहायता प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगी। जयशंकर की श्रीलंका यात्रा के माध्यम से भारत सरकार पिछले 12 महीनों में दिसनायके तक अपनी पहुंच बढ़ाने की उम्मीद कर रही है, जिसमें उन्होंने इस साल की शुरुआत में नई दिल्ली का दौरा किया था।

इसे भी पढ़ें: Pakistan को मिलेगा कर्मों का फल! शहबाज शरीफ ने UNGA में उठाया कश्मीर मुद्दा, Jaishankar ने ऐसे बिगाड़ा खेल

वहीं श्रीलंका में नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) गठबंधन की नयी सरकार बनने के बाद देश के अब तक के सबसे छोटे मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई, जिसमें सिर्फ तीन मंत्री शामिल हुए। राष्ट्रपति दिसानायके ने पिछले सप्ताह संसद भंग करने से पहले स्वयं सहित चार सदस्यों का मंत्रिमंडल गठित किया था। श्रीलंका की संसद के 225 सदस्यों को चुनने के लिए 14 नवंबर को संसदीय चुनाव होंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़