केरी ने श्रीलंकाई, नेपाली नागरिकों को उनके नववर्ष पर दी बधाई

[email protected] । Apr 13 2016 12:12PM

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति ओबामा और अमेरिकी लोगों की ओर से मैं श्रीलंकाई नववर्ष के जश्न में आपके साथ शामिल हूं।’’

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने श्रीलंका और नेपाल के लोगों को उनके नववर्ष के अवसर पर बधाई दी। केरी ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति ओबामा और अमेरिकी लोगों की ओर से मैं श्रीलंकाई नववर्ष के जश्न में आपके साथ शामिल हूं।’’ केरी ने कहा कि श्रीलंका की गत वर्ष की सफलताएं ऐतिहासिक रही हैं और इस दौरान श्रीलंकाई लोगों ने सुलह, सहिष्णुता एवं शांति के प्रति गहरी प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

उन्होंने कहा, ‘‘आप नए संविधान के साथ आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे में मैं आपको नववर्ष की शुभकामनाएं देता हूं और श्रीलंकाई लोकतंत्र को मजबूत करने एवं समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ने के प्रयासों में आपकी सफलता की कामना करता हूं।’’ 72 वर्षीय केरी ने नेपाल के लोगों को भी उनके नववर्ष पर बधाई दी। केरी ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति ओबामा और अमेरिकी लोगों की ओर से मैं विश्वभर के सभी नेपालियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज नेपाल की उस प्रगति के मूल्यांकन का समय है जो उसने अपनी लोकतांत्रिक यात्रा के दौरान की है। यह राष्ट्र की एकता और सद्भाव को फिर से मजबूत बनाने का समय है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़