बांग्लादेश में मन्नान की हत्या की केरी ने की आलोचना

[email protected] । Apr 26 2016 10:56AM

बांग्लादेश में समलैंगिकों के अधिकारों का समर्थन करने वाली पत्रिका के संपादक जुल्हाश मन्नान की ‘‘जघन्य हत्या’’ की अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने आलोचना की है।

वाशिंगटन। बांग्लादेश में समलैंगिकों के अधिकारों का समर्थन करने वाली पत्रिका के संपादक जुल्हाश मन्नान की ‘‘जघन्य हत्या’’ की अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने आलोचना की है। मन्नान ने बांग्लादेश में अमेरिकी दूतावास के साथ भी काम किया था। केरी ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘मन्नान की जघन्य हत्या की निंदा में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के पुरूष और महिलाएं मेरे साथ हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की बर्बर हिंसा में हमारे एक साथी की जान जाने से हम बेहद दुखी हैं और मन्नान के परिवार तथा उनके प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताते हैं।’’

बांग्लादेश में समलैंगिक अधिकारों की वकालत करने वाली एकमात्र पत्रिका ‘रूपबन’ के संपादक मन्नान और उनके मित्र तनय फहीम की ढाका के कलाबागान स्थित फ्लैट में सोमवार को हत्या कर दी गई थी। वह अमेरिकी दूतावास के पूर्व प्रोटोकॉल अधिकारी थे और वह बांग्लादेश की पूर्व विदेश मंत्री दीपू मोनी के संबंधी थे। केरी ने कहा, ‘‘हम बांग्लादेश और दुनियाभर में सहिष्णुता तथा मानवाधिकारों के समर्थन में काम करने वाले सभी लोगों को अपने समर्थन का वायदा करते हैं।’’

पहले मन्नान प्रोटोकॉल विशेषज्ञ के तौर पर बांग्लादेश में अमेरिकी दूतावास से जुड़े थे, जहां उन्होंने आठ साल तक सेवा दी। इसके बाद वह सितंबर में वह यूएसएड से जुड़े। यूएसएड के प्रशासक गेल स्मिथ ने भी इन हत्याओं को ‘‘वीभत्स और अमानवीय’’ करार देते हुए इनकी आलोचना की। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने भी इन हत्याओं की निंदा की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़