किम जोंग ने शी चिनफिंग को कहा शुक्रिया, शिखर वार्ता में किया था सहयोग

Kim Jong thanking Xi Jinping
[email protected] । Jun 20 2018 2:54PM

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हुई ऐतिहासिक शिखर वार्ता में सहयोग करने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का धन्यवाद किया। उत्तर कोरिया की आधिकारिक मीडिया ने आज इसकी जानकारी दी। किम इस साल चीन के अपने तीसरे दौरे पर यहां बीजिंग में हैं।

बीजिंग। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हुई ऐतिहासिक शिखर वार्ता में सहयोग करने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का धन्यवाद किया। उत्तर कोरिया की आधिकारिक मीडिया ने आज इसकी जानकारी दी। किम इस साल चीन के अपने तीसरे दौरे पर यहां बीजिंग में हैं। उनका यह दौरा इन दोनों वामपंथी पड़ोसियों के संबंधों में हुए व्यापक सुधार को रेखांकित करता है। उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी ‘केसीएनए’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक किम ने मंगलवार को एक बैठक में शी के प्रति आभार जताया।

इस बैठक के दौरान शी ने भी वार्ता को लेकर किम की जमकर तारीफ की और उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। केसीएनए ने बताया कि शी द्वारा आयोजित एक भोज के दौरान किम ने यह भी कहा कि उत्तर कोरिया और बीजिंग के संबंध “अभूतपूर्व ढंग से विशेष रिश्तों” में ढल रहे हैं।

सिंगापुर में ट्ंरप के साथ बैठक में किम ने पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में काम करने का संकल्प लिया था और बदले में अमेरिका से सुरक्षा की गारंटी मांगी थी। चीन उत्तर कोरिया पर नए आर्थिक सुधार अपनाने के लिए जोर दे रहा है और उस सूरत में व्यापार एवं निवेश बढ़ाने की संभावना जताई जब उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों एवं लंबी दूरी के मिसाइल कार्यक्रमों को रोकने संबंधी वार्ता में आगे बढ़ेगा। किम के आज उत्तर कोरिया लौटने की संभावना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़