American consulate पर हमले के आरोप में लीबियाई व्यक्ति को 22 साल कैद की सजा

Libyan man sentenced to 22 years in prison for attack on American Consulate
लीबिया के बेनगाजी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर 2012 में हुये हमले के सिलसिले में एक लीबियाई उग्रवादी को 22 साल कैद की सजा सुनायी गई है। उस हमले में राजदूत क्रिस स्टीवन्स समेत चार अमेरिकियों की जान चली गई थी।

वाशिंगटन। लीबिया के बेनगाजी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर 2012 में हुये हमले के सिलसिले में एक लीबियाई उग्रवादी को 22 साल कैद की सजा सुनायी गई है। उस हमले में राजदूत क्रिस स्टीवन्स समेत चार अमेरिकियों की जान चली गई थी।

वाशिंगटन में एक जूरी ने नवंबर 2017 में 47 वर्षीय अहमद अबू खट्टाला को आतंकवाद से संबंधित कई आरोपों में दोषी ठहराया था लेकिन उसे हत्या का दोषी नहीं पाया गया था। अभियोजकों ने अबू खट्टाला पर एक चरमपंथी मिलिशिया का नेतृत्व करने और स्टीवंस तथा तीन अन्य लोगों की जान लेने वाले हमलों की योजना बनाने का आरोप लगाया था , लेकिन अभियोजकों ने यह भी स्वीकार किया कि उनके पास इसका सबूत नहीं है कि अबू खट्टाला ने वास्तव में किसी हथियार से गोलीबारी की थी।बेनगाजी हमले को लेकर अमेरिका में राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़