दक्षिणी ईरान में 5.5 तीव्रता का भूकंप, बहरीन में भी लगे झटके

Magnitude 5.5 quake strikes southern Iran, felt in Bahrain
[email protected] । Apr 19 2018 3:35PM

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग ने कहा है कि दक्षिणी ईरान में एक परमाणु संयंत्र के पास 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके को बहरीन और पारस की खाड़ी के आस पास के क्षेत्रों में महसूस किया गया।

दुबई। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग ने कहा है कि दक्षिणी ईरान में एक परमाणु संयंत्र के पास 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके को बहरीन और पारस की खाड़ी के आस पास के क्षेत्रों में महसूस किया गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। विभाग ने कहा कि भूकंप का झटका बशेहर के पूर्व में 100 किलोमीटर की दूरी पर अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह छह बजकर 34 मिनट पर आया। 

ईरान के सरकारी चैनल ने अधिकारियों के हवाले से भूकंप की तीव्रता 5.9 बताई। बहरीन में, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि उन्हें भूकंप महसूस हुआ तथा ऊंची इमारतों से लोगों को बाहर निकाला गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़