दक्षिणी ईरान में 5.5 तीव्रता का भूकंप, बहरीन में भी लगे झटके

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग ने कहा है कि दक्षिणी ईरान में एक परमाणु संयंत्र के पास 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके को बहरीन और पारस की खाड़ी के आस पास के क्षेत्रों में महसूस किया गया।
दुबई। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग ने कहा है कि दक्षिणी ईरान में एक परमाणु संयंत्र के पास 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके को बहरीन और पारस की खाड़ी के आस पास के क्षेत्रों में महसूस किया गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। विभाग ने कहा कि भूकंप का झटका बशेहर के पूर्व में 100 किलोमीटर की दूरी पर अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह छह बजकर 34 मिनट पर आया।
#BREAKING
— Trouska.Sadeghi (@TruTawar) April 19, 2018
Jashak salt dome collapsing after 5.9 mg #earthquack in #Bushahr southwestern of #Iran .#زلزلە #بوشھر pic.twitter.com/ZcEgMXunaZ
ईरान के सरकारी चैनल ने अधिकारियों के हवाले से भूकंप की तीव्रता 5.9 बताई। बहरीन में, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि उन्हें भूकंप महसूस हुआ तथा ऊंची इमारतों से लोगों को बाहर निकाला गया है।
The Bahrain Seismic station of the Meteorological Directorate had detected at 9:34 am Bahrain local time an earthquake, 243 km to the North East of Bahrain, with a magnitude of 5.7 Richter scale and with 41.8 km depth. Some people in Bahrain had felt the earthquake. pic.twitter.com/MtCCencA4e
— Weather of Bahrain (@WeatherBahrain) April 19, 2018
अन्य न्यूज़